गंग्याल में सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू

जागरण संवाददाता जम्मू भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:00 AM (IST)
गंग्याल में सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू
गंग्याल में सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, जम्मू : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने बुधवार को वार्ड 56 गंग्याल के सेक्टर तीन की भीतरी सड़कों पर तारकोल डालने का कार्य शुरू करवाया। बलोरिया ने कहा कि गंग्याल के लोग काफी समय से भीतरी सड़कों पर तारकोल डालने की मांग कर रहे थे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह काम पूरा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बलोरिया ने कहा कि गंग्याल को माडर्न वार्ड बनाने के लिए 2018 के निकाय चुनाव में किए वादों को पूरा करने के लिए उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को किया है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता हरबंस चौधरी, ज्योति प्रकाश शर्मा, रंजीत सिंह, राकेश संग्राल, जुगल किशोर, मुल्खराज, अजमेर चिब, मोनू सलाथिया, जोगेंद्र चिब, अभिनंदन शर्मा, बलवान सिंह, यशराज वर्मा, सन्नी शर्मा, हरदीप सिंह, केवल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

गंग्याल के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। गंग्याल के विकास को लेकर ग्रांट की कोई कमी नहीं है। आने वाले दिनों में गंग्याल में करोड़ों के विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं। आज लोग गंग्याल क्षेत्र के बाहरी इलाकों के अलावा गांधी नगर, शास्त्री नगर, त्रिकुटा नगर, नानक नगर, बाहुफोर्ट की सड़कों को देख सकते हैं, जहां कई काम या तो पूरा हो चुके हैं या पूरा होने के करीब हैं। बलोरिया ने कहा कि एक जन-प्रतिनिधि का कर्तव्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है और उन्होंने जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं के प्रावधानों के लिए ईमानदारी से काम किए हैं। बलोरिया ने स्थानीय निवासियों से गंग्याल को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके द्वार जनता के लिए हमेशा खुले हैं। लोग कभी भी उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी