Kashmir: कुपवाड़ा में सैन्य जवान की हृदयघात से मौत, ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना

पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में सेना की 7आरआर बटालियन तैनात है। यूनिट ने बताया कि उनका एक जवान सुखमंगत सिंह जब यूनिट में ड्यूटी दे रहा था तभी अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। साथी जवानों ने उसे तुरंत उठाया और नजदीक अस्पताल पहुंचाया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:56 AM (IST)
Kashmir: कुपवाड़ा में सैन्य जवान की हृदयघात से मौत, ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना
जवान के शव को यूनिट को सौंप दिया गया है।

श्रीनगर, जेएनएन। उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में आज मंगलवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना घटी। कुपवाड़ा के सीमावर्ती जिले में ड्यूटी पर तैनात जवान को अचानक हृदयघात हुआ और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि करते हुए मृतक की पहचान सुखमंगत सिंह के रूप में बताई है।

पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में सेना की 7आरआर बटालियन तैनात है। यूनिट ने बताया कि उनका एक जवान सुखमंगत सिंह जब यूनिट में ड्यूटी दे रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। साथी जवानों ने उसे तुरंत उठाया और नजदीक अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच करने पर उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जवान को हृदयघात हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद जवान के शव को यूनिट को सौंप दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी