SMC Mayor Election: श्रीनगर मेयर पद का चुनाव 14 जुलाई को करवाया जाएगा, अधिसूचना जारी

आदेश के अनुसार मेयर पद के इच्छुक उम्मीद 9 जुलाई से 10 जुलाई के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच नामांकन पत्र फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 02:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:16 PM (IST)
SMC Mayor Election: श्रीनगर मेयर पद का चुनाव 14 जुलाई को करवाया जाएगा, अधिसूचना जारी
SMC Mayor Election: श्रीनगर मेयर पद का चुनाव 14 जुलाई को करवाया जाएगा, अधिसूचना जारी

श्रीनगर, जेएनएन। श्रीनगर म्यूनिसिपल कारपोरेशन प्रबंधन ने घोषणा की है कि श्रीनगर मेयर पद के चुनाव 14 जुलाई को करवाए जाएंगे। एसएमसी सेक्रेटरी ने बुधवार को इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। आदेश के अनुसार मेयर पद के इच्छुक उम्मीद 9 जुलाई से 10 जुलाई के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच नामांकन पत्र फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार भरा गया नामांकन पत्र सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच उम्मीदवार स्वयं या फिर उसका प्रस्तावक श्रीनगर नगर निगम सचिव के कार्यालय में 11 जुलाई 2020 को जमा करा सकता है। इसके बाद फार्म को मंजूर नहीं किया जाएगा। हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने वाला उम्मीदवार चुनाव से पहले किसी भी समय अपना नाम वापस ले सकता है।

श्रीनगर नगर निगम के कार्यकारी मेयर परवेज अहमद कादरी ने भी इस संबंध में प्रबंधन को निर्देश दे दिए हैं कि वह 14 जुलाई को होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दें। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू कर दी जाएगी। आपको जानकारी हो कि 15 जून को पूर्व मेयर जुनैद मट्टू को इस पद से हटना पड़ा था। वह अपना पूर्ण बहुमत साबित नहीं कर पाए जिसकी वजह से उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा। जेएंडके नगर निगम अधिनियम 2000 के तहत मेयर के इस्तीफे के 30 दिनों के भीतर फिर से चुनाव करवाए जाने होते हैं।

chat bot
आपका साथी