Jammu Kashmir: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में जल्द शुरू होंगे कौशल विकास कोर्स, 1600 को मिलेगा दाखिला

उन्होंने कहा कि शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय पर पूरे होने चाहिए। कस्तुरबा गांधी बाल विद्यालय फतेहपोरा का निर्माण किया जा रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:42 PM (IST)
Jammu Kashmir: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में जल्द शुरू होंगे कौशल विकास कोर्स, 1600 को मिलेगा दाखिला
Jammu Kashmir: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में जल्द शुरू होंगे कौशल विकास कोर्स, 1600 को मिलेगा दाखिला

जम्मू, राज्य ब्यूरो : प्रदेश में कौशल विकास कोर्स जल्द शुरू होंगे। जम्मू व बारामुला के एक-एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में टाटा के सहयोग से रोबोटिक्स, मशीन व इलेक्ट्रिकल वाहनों की इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करवाए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद छह हजार युवाओं को रोजगार देने के प्रबंध किए जाएंगे।

पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग और टाटा के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए थे। विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया मेरिट पर होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव असगर सेमून ने बारामुला पॉलीटेक्निक कॉलेज में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बारामुला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 1600 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। उपकरण समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि अगस्त में सत्र शुरू किया जा सके।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय पर पूरे होने चाहिए। कस्तुरबा गांधी बाल विद्यालय फतेहपोरा का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 113.12 लाख रुपये खर्च आएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि विद्यालय का कार्य 15 अगस्त तक पूरा हो जाना चाहिए। बारामुला के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों में 140 टैबलेट वितरित किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी