Corona Deaths in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से 8 और लोगों की मौत, संख्या 498 हुई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक जो 498 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें 461 मौतें कश्मीर डिवीजन जबकि 37 मौतें जम्मू डिवीजन में हुई हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:25 PM (IST)
Corona Deaths in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से 8 और लोगों की मौत, संख्या 498 हुई
Corona Deaths in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से 8 और लोगों की मौत, संख्या 498 हुई

श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है। आज प्रदेश में 8 और संक्रमितों की मौत के साथ यह आंकड़ा 498 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दिन-प्रतिदिन मृतकों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। इस महामारी पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयास कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में आज दर्ज की गई सभी छह मौते कश्मीर संभाग से हैं। इनमें शामिल मरीजों में डांगीवाची बारामुला का 25 वर्षीय युवक, लाल बाजार श्रीनगर का 78 वर्षीय व्यक्ति, रैनावाड़ी का 68 वर्षीय मरीज, नवाबाजार श्रीनगर का ही 60 वर्षीय व्यक्ति, मरहमा अनंतनाग का 70 वर्षीय व्यक्ति और लारकीपोरा अनंतनाग की 50 वर्षीय महिला समेत दो अन्य शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक जो 498 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें 461 मौतें कश्मीर डिवीजन जबकि 37 मौतें जम्मू डिवीजन में हुई हैं। स्किम्स सौरा से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में सबसे पहली मौत डांगीवाची बारामुला के 25 वर्षीय युवक की हुई। उसे 11 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद 24 जुलाई को भर्ती हुए लाल बाजार श्रीनगर के 78 वर्षीय व्यक्ति ने भी आज बुधवार अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं एसएमएचएस अस्पताल में 6 अगस्त को सीओपीडी, द्विपक्षीय निमोनिया और अन्य बीमारियों से ग्रस्त जिस रेनावाड़ी के 68 वर्षीय व्यक्ति को भर्ती कराया गया था, उसने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा श्रीनगर के एक 60 वर्षीय मरीज ने भी आज अंतिम सांस ली। वह भी निमोनिया से ग्रस्त था। सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद 4 अगस्त को उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।

इसके अलावा अनंतनाग के जिस 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वह गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अनंतनाग में उपचाराधीन था। इसके अलावा इसी अस्पताल में अनंतनाग की ही रहने वाले 50 वर्षीय महिला ने भी अंतिम सांस ली। उसका भी पिछले कई दिनों से इस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी