सात दिन से जारी श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

संवाद सहयोगी आरएसपुरा सीमावर्ती सीर गांव में पिछले सात दिन से जारी श्रीमद् भागवत कथा रविवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:14 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:14 AM (IST)
सात दिन से जारी श्रीमद् भागवत कथा संपन्न
सात दिन से जारी श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : सीमावर्ती सीर गांव में पिछले सात दिन से जारी श्रीमद् भागवत कथा रविवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गई। अंतिम दिन पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। राकेश शास्त्री महाराज कटड़ा वाले ने अपने अमृत वचनों से संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में भागवत कथा होती है, वह क्षेत्र धन-धान्य से भर जाता है। उन्होंने लोगों से प्रभु भक्ति के लिए जरूर समय निकालने की अपील की। इस अवसर पर राकेश चौधरी, बिल्ला चौधरी सहित गांव के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। संत गोरा मंदिर में हवन का आयोजन

जागरण संवाददाता, जम्मू : संत गोरा महाराज के 697 वें प्रकाशोत्सव पर गोरा मंदिर बीसी रोड में सुबह हवन का आयोजन किया गया। बाद में लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। प्रजापति कुम्हार सभा जम्मू कश्मीर के प्रधान अयोध्या कुमार मनावा ने लोगों को संत गोरा महाराज के संदेश से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कुम्हार बिरादरी के लोग मेहनतकश हैं। गुरु जी के आशीर्वाद से ही यह बिरादरी आगे बढ़ रही है। इस मौके पर प्रजापति कुम्हार सभा जम्मू कश्मीर के प्रचार सचिव जीएल डफारा, भाजपा के उपप्रधान युद्धवीर सेठी, पूर्व राज्यमंत्री प्रिया सेठी, जीत सिंह संगोत्रा, मदनलाल, पुन्नूराम, रमेश लाल, करतार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मंगूराम आदि उपस्थित थे। कलश यात्रा के साथ भागवत कथा सप्ताह शुरू

संवाद सहयोगी, सांबा : कलश यात्रा के साथ गांव बलोड़ में भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ। गांव बलोड निवासियों द्वारा आयोजित इस भागवत कथा में पंडित सोनू शास्त्री (नोनाथ वाले) प्रवचन सुनाएंगे। रविवार को गांव बलोड से कलश यात्रा निकाली गई। डोल नगाड़े के बीच कलश यात्रा गांव बलोड से शुरू हुई जोकि चीची माता में बसंतर नदी में पहुंची। बसंतर नदी में पूजा-अर्चना के साथ कलश भरे गए और फिर वापिस बलोड में पहुंचे। इस अवसर पर ध्वज रोहन किया गया। वहीं, सोमवार से कथावाचक सोनू शास्त्री प्रवचन सुनाएंगे। सप्ताह कमेटी ने लोगों से इस सप्ताह में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी