महबूबा के बयान पर भड़की शिवसेना, पुतला जलाया

जागरण संवाददाता जम्मू पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगा न उठाने के बयान को लेकर शिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:19 AM (IST)
महबूबा के बयान पर भड़की शिवसेना, पुतला जलाया
महबूबा के बयान पर भड़की शिवसेना, पुतला जलाया

जागरण संवाददाता, जम्मू : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगा न उठाने के बयान को लेकर शिवसेना ठाकरे की जम्मू कश्मीर इकाई ने प्रदर्शन किया व महबूबा का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि महबूबा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए जो कि राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई हैं। शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने मांग की कि महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने जो बयान दिया, वह देश के खिलाफ है। साहनी ने कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत ठीक बिहार चुनाव से पहले इन नेताओं को रिहा किया गया और देश के खिलाफ बोलने की खुली छूट दी गई। यह इसलिए ताकि भाजपा के नेताओं को बिहार चुनाव में लाभ हो सके। साहनी ने कहा कि इन यह वही केंद्र सरकार है जिसने अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाते समय घाटी आधारित नेताओं को नजरबंद कर दिया था। पीएसए लगाते हुए करीब 14 महीने इन नेताओं को समाज से दूर रखा। फिर अचानक कैसे बदलाव हुआ कि इन नेताओं को रिहा करने के साथ देश के खिलाफ बोलने की आजादी दे दी गई। इस मौके पर महिला विग की अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी महासचिव, राज सिंह सचिव, राजू सलारिया एवं बलवंत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी