BJYM Yuva Jodo Sankalp Abhiyan: जम्मू के मुट्ठी के युवाओं ने थामा भाजयुमो का हाथ, युवा जोड़ाे अभियान को मिल रहा समर्थन

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शुरू किये गया युवा जोड़ो अभियान को हर तरफ भारी समर्थन मिल रहा है। शहर के विभिन्न कार्यक्रम कर युवाओं को भाजयुमो के साथ जोड़ने के बाद मोर्चा नेताओं ने ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं को साथ जोड़ने की मुहिम साथ-साथ छेड़ी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:31 PM (IST)
BJYM Yuva Jodo Sankalp Abhiyan: जम्मू के मुट्ठी के युवाओं ने थामा भाजयुमो का हाथ, युवा जोड़ाे अभियान को मिल रहा समर्थन
लोअर मुट्ठी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने भाजयुमो का हाथ थामा।

जम्मू्, जागरण संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शुरू किये गया युवा जोड़ो अभियान को हर तरफ भारी समर्थन मिल रहा है। शहर के विभिन्न कार्यक्रम कर युवाओं को भाजयुमो के साथ जोड़ने के बाद मोर्चा नेताओं ने ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं को साथ जोड़ने की मुहिम साथ-साथ छेड़ी है। इसी के तहत बुधवार को लोअर मुट्ठी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने भाजयुमो का हाथ थामा। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने मोर्चा के अन्य नेताओं से मिलकर इन युवाओं का स्वागत किया।

लोअर मुट्ठी के कैलाश पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अरूण प्रताप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के पूर्व युवाओं की हमेशा अनदेखी हुई और कांग्रेस के सात दशकों के कार्यकाल में युवाओं की समस्याओं की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया गया। सिंह ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने व उनके मौलिक अधिकारों के संरक्षण को लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाई और आज युवाओं को यह बदलाव नजर आ रहा है। इसलिए सैंकड़ों की संख्या में युवा भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

सिंह ने कहा कि भाजयुमो का यह युवा जोड़ाे अभियान जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के हर हिस्से में भाजयुमो बूथ स्तर तक जाकर युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी और इस दौरान युवाओं व आम लोगों को मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक भी किया जाएगा। अरूण प्रताप सिंह ने इस दौरान जम्मू ग्रामीन इकाई के पदाधिकारियों से बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी भी हासिल की।

chat bot
आपका साथी