Jammu Kashmir: जीसीईटी में सातवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित, विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग-तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक जानकारियां दी

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (जीसीईटी) जम्मू ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक जानकारियां देने और नवीनीकरण विचारों के प्रति प्रोत्साहित करने के मकसद से इंजीनियरिंग और नवीनीकरण पहलुओं पर सातवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस और प्रदर्शनी का आयोजन किया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:01 PM (IST)
Jammu Kashmir: जीसीईटी में सातवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित, विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग-तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक जानकारियां दी
इस दो दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम के आयोजन में आइआइटी खड़गपुर सहयोग दे रहे हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (जीसीईटी) जम्मू ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक जानकारियां देने और नवीनीकरण विचारों के प्रति प्रोत्साहित करने के मकसद से इंजीनियरिंग और नवीनीकरण पहलुओं पर सातवीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस और प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस दो दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम के आयोजन में आइआइटी खड़गपुर सहयोग दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्टार्ट अप के बारे में जानकारी दी गई।

आइआइटी जम्मू के निदेशक मनोज सिंह गौड़ ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग में आधुनिक पहलुओं बारे सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बेहतर ढांचा कायम हुआ है। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम होना चाहिए। आइआइटी खड़गपुर के प्रो. एसएस पाठक ने कहा कि विद्यार्थियों को नवीनीकरण के विचार लेकर आगे आना चाहिए।

इंडस्ट्री और शिक्षाविदों के तालमेल से विद्यार्थियों को फायदा मिल सकता है। इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. समेरू शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की काबलियत और ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में होना चाहिए। इस कांफ्रेंस से विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। विशेषज्ञ यह भी बताएंगे कि इंजीनियरिंग करने के बाद विद्यार्थी किस तरह से स्टार्टअप शुरू करके अन्य युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। सैयद जुबैर शाह और भारत कोतवानी ने मशीन लर्निंग, आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी