Jammu Kashmir: पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी नजरबंदी से रिहा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी को जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें 21 दिसंबर 2020 को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। सरताज मदनी समेत 13 वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक सलाहकार समिति में शामिल किया था।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:56 PM (IST)
Jammu Kashmir: पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी नजरबंदी से रिहा
उन्हें 21 दिसंबर 2020 को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था।

जम्मू, जेएनएन। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी को जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें 21 दिसंबर 2020 को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। 

गौरतलब है कि पीडीपी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गत 15 मार्च को अपने संगठन में नए सिरे से जान फूंकने के लिए अपने मामा सरताज मदनी समेत 13 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की राजनीतिक सलाहकार समिति में शामिल किया था। इससे पहले 22 फरवरी 2021 को महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सर्वसम्मति से पीडीडी की अध्यक्ष चुनी गई थी।

chat bot
आपका साथी