गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सांबा जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा हर तरफ सुरक्षा प्रबंधों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:17 PM (IST)
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सांबा जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सांबा जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा हर तरफ सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाने पर बल दिया जा रहा है। नेशनल हाईवे के साथ सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों व सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता से अंजाम देने की पुलिस गतिविधियां तेज हैं। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।

सीमांत क्षेत्रों की तरफ हर आने-जाने वाले यात्री एवं निजी वाहनों की जांच की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी पुलिस नाकों के साथ अस्थायी पुलिस चौकियों व नाकों को लगाकर पूरे क्षेत्र का सुरक्षा घेरा मजबूत बनाया जा रहा है। सरहद के साथ लगते पांच किमी दायरे की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्ती दल अपनी पूरी निगरानी रखे हुए हैं। जिले की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी सांबा डॉ. केके शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा अपने चौतरफा सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाया जा रहा है। जिन जगहों पर जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होंगे, उन जगहों की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की टीमों को तैनात किया गया है। वहीं, चौक-चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाकर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसी किस्म के खलल की आशंका न बने, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सब-डिवीजन के पुलिस अधिकारी व थाना क्षेत्राधिकारों के पुलिस अधिकारी अपने फर्ज को निष्ठा से निभाकर बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने की कोशिश में हैं। एसएसपी सांबा ने आम लोगों को भी गणतंत्र दिवस पर अपने आसपास की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अनजान व्यक्ति और लावारिस वस्तु को देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की पेशकश की है। उन्होंने पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों में आम जनता का सहयोग अति महत्वपूर्ण करार दिया।

chat bot
आपका साथी