Destination Gulmag: इन तस्‍वीरों में देखें गुलमर्ग का सौंदर्य, आप कब यहां पहुंच रहे हैं

खूबसूरत वादियां और बर्फ से लदे पहाड़। इन खूबसूरत तस्‍वीरों को देखने के बाद आप भी गुलमर्ग की ओर खिंचे चले आएंगे। गंडोला की सैर और पहाड़ पर स्‍कीइंग के अलावा आप अन्‍य एडवेंचर खेल का भी आनंद ले सकते हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:22 AM (IST)
Destination Gulmag: इन तस्‍वीरों में देखें गुलमर्ग का सौंदर्य, आप कब यहां पहुंच रहे हैं
गुलमर्ग देश का प्रमुख स्‍कीइंग केंद्र भी है और शीतकालीन खेलों का हब भी।

गुलमर्ग, पांपोष रशीद: खूबसूरत वादियां और बर्फ से लदे पहाड़। इन प्राकृतिक घटाओं के दीदार के लिए दुनियाभर से लाखों पर्यटक हर साल गुलमर्ग में खिंचे चले आते हैं। समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर कश्‍मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग की ढलान और मैदानों की खूबसूरती स्विटजरलैंड को भी मात देती है। फिल्‍मी सितारों से लेकर देश-विदेश की हस्तियां इन खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर चुकी हैं और उनकी सराहना भी कर चुकी हैं।

इसके अलावा यह देश का प्रमुख स्‍कीइंग केंद्र भी है और फिलहाल अब यह पर्यटक स्‍थल देशभर के खिलाडि़यों के जमावड़े के कारण फिर से चर्चा में है। शुक्रवार से आरंभ हो रहे शीतकालीन खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कर सकते हैं। यही वजह है कि शीतकालीन खेलों के खिलाड़ी और प्रशिक्षक पहले से ही पहुंचना आरंभ हो गए हैं।

इस दौरान होटल लगभग पैक हैं और अगर आप भी यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो पहले से होटल की बुकिंग कन्‍फर्म करके चलें। तब तक इन तस्‍वीरों के माध्‍यम से इन शानदार वादियों और हरियाली घाटियों की सैर का आनंद लें।

गुलमर्ग में आप बर्फ की चाद पर बाइक राइड का भी आनंद ले सकते हैं। यह पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इसके अलावा एडवेंचर टूरिज्‍म की भी यहां अपार संभावनाएं हैं।

 

दूर-दूर फैली बर्फ की चादर और मैदान व वादियों के बीच चीड़ के पेड़ों के ऊपर से गुजरते गंडोला की सैर आपको राेमांच से भर देगी। इसके बिना एक तरह से गुलमर्ग की यात्रा लगभग अधूरी ही मानी जाएगी। कोरोना काल में बंद रही गंडोला सर्विस को पिछले साल सितंबर में फिर से खोल दिया गया था। उसके बाद से लगातार पर्यटक गुलमर्ग पहुंच रहे हैं।

 

इतना ही नहीं आप परिवार सहित गुलमर्ग में बने बर्फ के रेस्‍तरां (इगलू) में चाय और काफी का आनंदले सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि एक साथ 16 मेहमान इस इगलू में बर्फ की वादी के रोमांच का आनंद ले सकते हैं।

इस समय देशभर से पहुंचे शीतकालीन खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। शुक्रवार से यहां शीतकालीन खेल आरंभ हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वयं आनलाइन इसका उदघाटन करने वाले हैं।  इस आयोजन में करीब 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

यूं पहुंचे गुलमर्ग :

सड़क अैर हवाई मार्ग से श्रीनगर पहुंचा जा सकता है। उसके बाद श्रीनगर से सड़क मार्ग से गुलमर्ग पहुंचा जा सकता है। श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी सड़क मार्ग से करीब 50 किलोमीटर है। जीप एवं टैक्‍सी की सेवा श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही उपलब्‍ध है।

chat bot
आपका साथी