DDC Election Jammu Kashmir : कश्मीरी विस्थापितों के लिए जम्मू, ऊधमपुर में विशेष मतदान केंद्र बनाने के निर्देश

प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने आगामी जिला विकास परिषद के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कश्मीरी विस्थापितों के लिए जम्मू और ऊधमपुर में विशेष मतदान केंद्र बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं।रिलीफ कमिश्नर मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

By VikasEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:40 PM (IST)
DDC Election Jammu Kashmir : कश्मीरी विस्थापितों के लिए जम्मू, ऊधमपुर में विशेष मतदान केंद्र बनाने के निर्देश
प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कश्मीरी विस्थापितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं।

जम्मू, जेएनएन । प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने आगामी जिला विकास परिषद के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कश्मीरी विस्थापितों के लिए जम्मू और ऊधमपुर में विशेष मतदान केंद्र बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। चुनाव आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर, श्रीनगर के डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सहित पुलिस के आला अधिकारियों को साफतौर पर कहा कि चुनावों में कश्मीरी विस्थापित अपने मताधिकारी का उपयोग स्वतंत्र रूप से कर सकें इसके लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का तत्काल प्रभाव से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने का हक है ताकि सभी लोकतंत्र की इस चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्ष रूप से भाग लेकर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद के चुनावों को सफल बनाने में अपना दायित्व निभा सकें।

रिलीफ कमिश्नर मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कश्मीर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी डिप्टी कमिश्नर को दिशा निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से कश्मीरी विस्थापितों के लिए मतदान केंद्र बनाए जाएं ताकि उन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया से संंबंधित सामग्री तयशुदा मतदान केंद्रों में निश्चित समय पर पहुंचा जाए। रिलीफ कमिश्नर को मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने जम्मू के आइजी से मतदान केंद्रों की सुुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जम्मू, कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, कश्मीर संभाग के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर, जम्मू के आइजी, ऊधमपुर के रिलीफ कमिश्नर सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी