सफाई अभियान से बसंतर को बनाएंगे प्रदूषण मुक्त

संवाद सहयोगी सांबा सांबा जिले से बहने वाली पवित्र बसंतर नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सोश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:37 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:37 AM (IST)
सफाई अभियान से बसंतर को बनाएंगे प्रदूषण मुक्त
सफाई अभियान से बसंतर को बनाएंगे प्रदूषण मुक्त

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा :

जिले से बहने वाली पवित्र बसंतर नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सोशल क्लब के सदस्यों ने बीड़ा उठाया है। इनका कहना है कि पॉलीथिन और घरों का कचरा फेंकने से इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाता रहा है। यदि हम अभी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में इसके अस्तित्व पर संकट आ जाएगा। इसी संकल्प के साथ क्लब के सदस्यों ने रविवार को नदी में सफाई अभियान चलाया।

नवरात्र की नवमी पर बसंतर नदी में लोगों द्वारा साख विसर्जित की गई थी। वहीं, बसंतर नदी में पॉलीथिन के साथ साथ अन्य काफी कचरा फेंका गया था, उसे सोशल क्लब के सदस्यों ने नदी ने साफ किया। काफी मात्रा में पॉलीथिन भी नदी में से बाहर निकाला। क्लब के सदस्यों ने काफी मेहनत से सफाई अभियान को चलाया क्योंकि नदी में काफी गंदगी। कई लोगों ने तो घर से निकलने वाला कचरा भी इसमें फेंक रखा था। सोशल क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अजय सिंह, रंजू गुप्ता, फकीर चंद, कमल, कुमार, तिलक राज, रविन्द्र हंसा, कुमार, रिकी सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोग अपने घरों की गंदगी को नदी में फेंक रहे हैं, इससे नदी का अस्तित्व खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही सांबा में पेस्टिसाइड कारखानों के कारण नदी प्रदूषित हो चुकी है।।

chat bot
आपका साथी