Jammu District Power Lifting & Dead Lift Championship : संदीप, अमिता सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बने

संदीप सिंह और अमिता देवी ने दो दिवसीय जम्मू जिला पॉवर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बनने का गौरव हासिल किया।प्रतियोगिता का आयोजन जिला जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने आॅल जेएंडके यूटी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान से किया।

By VikasEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 01:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 01:50 PM (IST)
Jammu District Power Lifting & Dead Lift Championship : संदीप, अमिता सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बने
जम्मू जिला पॉवर लिफ्टिंग के विभिन्न वर्गों के पदक विजेता।

जम्मू, जागरण संवाददाता । संदीप सिंह और अमिता देवी ने दो दिवसीय जम्मू जिला पॉवर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बनने का गौरव हासिल किया। शहर के रूप नगर स्थित मसल्स फैक्टरी जिम में प्रतियोगिता का आयोजन जिला जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने आॅल जेएंडके यूटी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान से किया। इसमें 200 के करीब खिलाड़ियों ने लड़कों एवं लड़कियों के सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के डेडलिफ्ट वर्ग में विनोद महाजन ने सीनियर वर्ग, भुवन वासुदन ने जूनियर वर्ग, कर्ण पावा ने सब जूनियर और समरीन कौर ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

प्रतियोगिता के मुकाबले आॅल जेएंडके यूटी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अजय शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राहुल साहनी और अन्य पदाधिकारियों के सहयेाग से करवाए गए।प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अमिता देवी, रशिका हांडा, समरीन कौर, जानवी दुबे, नेहा सयाल और तमन्ना ने स्वर्ण पदक जीते। दिव्या भारती और मीनू कलोत्रा रजत पदक जीतने में कामयाब रही।

पुरुष वर्ग में चेतन डोगरा, तरुण, कन्नव भगत, सुमित, कमलजीत सिंह, राहुल बलोत्रा, सन्नी कुमार, सचिन मन्हास, अजय ठाकुर, विश्वजीत सिंह, अजय कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किए। हर्ष सम्बयाल, अंश शर्मा, सामर्थ सिंह, लखन, अभय कुमार, शुभम, आशीष सैनी, विशाल सूदन, संदीप कुमार, विक्रांत शर्मा, अतुल शर्मा, ललित कुमार, अमन सैनी, उदय शर्मा, समीर चौधरी, अनिरुद्ध भट्ट कुल 30 खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते। सर्वजीत, नितिन शर्मा, अभिराज, आदित्य, अमित, हरदेव, शिवम, अंकित, अमन, विशाल, केशव, धीरज, वंश, जतिन, सक्षम, सौरभ बाली, मोहित, रितेश, अनुराग और अभिहम शर्मा ने कांस्य पदक जीते।

chat bot
आपका साथी