Crime in Jammu: परिवार के साथ किसी समारोह में मुंबई गए डॉक्टर, इधर घर में हुई चोरी

यहां पर चार नंबर क्वार्टर में डा. मोहिल कलसोत्रा रहते हैं जो मौजूदा समय मुंबई में अपने किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं। सोमवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने उनके क्वार्टर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने फोन पर डा. मोहित को इसकी जानकारी दी।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:27 PM (IST)
Crime in Jammu: परिवार के साथ किसी समारोह में मुंबई गए डॉक्टर, इधर घर में हुई चोरी
बख्शी नगर में चोरों ने एक डाक्टर के घर में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चुरा लिए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : बख्शी नगर में चोरों ने एक डाक्टर के घर में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चुरा लिए। चोरों ने डाक्टर के घर को निशाना तब बनाया, जब डाक्टर अपने परिवार के साथ मुंबई गए हुए हैं। आसपास के लोगों ने डाक्टर को इस घटना की जानकारी दे दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज का मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

चोरी की इस वारदात को केसी थियेटर के ठीक सामने डाक्टर क्वार्टर में अंजाम दिया गया। यहां पर चार नंबर क्वार्टर में डा. मोहिल कलसोत्रा रहते हैं जो मौजूदा समय मुंबई में अपने किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं। सोमवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने उनके क्वार्टर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने फोन पर डा. मोहित को इसकी जानकारी दी। इसके बाद डा. मोहित कलसोत्रा ने अपने रिश्तेदार को फोन कर अपने क्वार्टर में भेजा और पुलिस को भी इस बारे सूचित कर दिया।

जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था, जबकि अंदर अलमारी में रखी नकदी और जेवरात भी गायब थे। उधर, माैके पर पहुंचे डाक्टर के रिश्तेदार ने बताया कि अंदर सामान व लैपटाप तो पड़ा है, लेकिन नकदी व जेवरात गायब हैं। पुलिस ने भी मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चाेरों का कोई सुराग मिल सके। वहीं क्वार्टरों के भीतर चोरी की वारदात को लेकर पुलिस को शक है कि इसमें कोई जानकार शामिल हो सकता है जो इलाके से भली भांति वाकिफ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी