खस्ताहाल सड़क की हालत न सुधारने पर भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी मीरां साहिब गांव खवासकां में मंगलवार को गांव की मुख्य सड़क की हालत खस्ता ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 02:14 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 02:14 AM (IST)
खस्ताहाल सड़क की हालत न सुधारने पर भड़के ग्रामीण
खस्ताहाल सड़क की हालत न सुधारने पर भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : गांव खवासकां में मंगलवार को गांव की मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के नायब सरपंच प्रवीण कुमार की देखरेख में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक साल पूर्व उनकी एक किलोमीटर सड़क पर तारकोल डाली गई थी जो अब जगह-जगह से उखड़ गई है और मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिस पर चलने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा अब जिला विकास परिषद के चुनाव का मौसम है और उनसे जो भी उम्मीदवार वोट मांगने के लिए आएगा पहले उन्हें इस खस्ताहाल सड़क की दुर्दशा को दिखाया जाएगा और जो भी उम्मीदवार सड़क को पक्का करने का पक्का भरोसा देगा उसको ही वोट दिया जाएगा। लोगों ने कहा कि हालांकि सड़क की समस्या को लेकर वह संबंधित विभाग अधिकारियों से भी मिले उनको सड़क और जल्द पक्का करने का भरोसा दिया गया मगर अभी तक आगे कोई भी कार्रवाई संभव नहीं हो पा। नायब सरपंच प्रवीण कुमार ने कहा कि सड़कें जिदगी की लाइफ लाइन समझी जाती हैं मगर सड़कों की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से नाकाम ही साबित हो रही है ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें आज बदहाल स्थिति में है उनकी हालत सुधारने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी सड़क पर तारकोल डालकर से पक्का नहीं किया गया तो सारे गांव के लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर प्रदर्शन में हरबंस लाल, रमेश कुमार, सतपाल, सुभाष चंद्र, सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी