Jammu: रूपनगर में वर्षों बाद शुरू हुआ सड़क का निर्माण, कॉरपोरेटर इंद्रजीत ने कहा- वादा पूरा कर खुशी हुई

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाना उस समय मुश्किल हो जाता है जब आपको पर्याप्त फंड्स नहीं मिलते। हमने कभी हार नहीं मानी। जम्मू नगर निगम लोक निर्माण विभाग या अन्य विभागों के चक्कर काटते हुए फाइलें आगे बढ़ाई और मंजूरी दिलाकर धीरे-धीरे सभी विकास कार्य शुरू करवाए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:21 PM (IST)
Jammu: रूपनगर में वर्षों बाद शुरू हुआ सड़क का निर्माण, कॉरपोरेटर इंद्रजीत ने कहा- वादा पूरा कर खुशी हुई
इंद्रजीत ने कहा कि यह सब लोगों के सहयोग और दुआओं से संभव हो पा रहा है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर के वार्ड नंबर 57 के रूपनगर के निवासियों में लोगों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब यहां सड़क का निर्माण शुरू करवाने के लिए मशीनरी पहुंची। लोग स्थानीय कॉरपाेरेटर को दुआएं देने के साथ वहां जमा हो गए और जयघोष लगाते हुए आभार व्यक्त करने लगे।

कॉरपोरेटर इंद्रजीत कौर जब जेसीबी मशीन और श्रमिकों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची तो लोगों को विश्वास हो गया कि अब उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। कॉरपोरेटर ने भी राजनीतिज्ञ होने का प्रदर्शन अच्छे से किया और उन्होंने स्थानीय बुजुर्गाें व गणमान्यों के हाथों इस कार्य को शुरू करवाया।

लोगों के अपने हाथों से काम की शुरूआत उनमें उत्साह भर गई। पूरे मुहल्ले में लोग कॉरपोरेटर की तारीफें करते दिखें। सभी कह रहे थे कि पार्टीाबजी से ऊपर उठकर इंद्रजीत का काम करवाने का तरीका बहुत अच्छा है। हर किसी को साथ लेकर आगे चलती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना था कि इंद्रजीत ने वादा किया था कि वह यह कार्य जरूर करवा देंगी। आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

वहीं इंद्रजीत ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाना उस समय मुश्किल हो जाता है जब आपको पर्याप्त फंड्स नहीं मिलते। हमने कभी हार नहीं मानी। जम्मू नगर निगम, लोक निर्माण विभाग या अन्य विभागों के चक्कर काटते हुए फाइलें आगे बढ़ाई और मंजूरी दिलाकर धीरे-धीरे सभी विकास कार्य शुरू करवाए। जो कार्य शेष बचे हैं, उन्हें भी पूरा करवा दिया जाएगा। इंद्रजीत ने कहा कि यह सब लोगों के सहयोग और दुआओं से संभव हो पा रहा है।

बिना लोगों के सहयाेग के हम कुछ भी नहीं कर सकते। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे वार्ड में समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ राजेंद्र सिंह रंधावा, देवेंद्र सिंह, चौधरी मदन लाल, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी