Jammu Kashmir Weather: झुलसाने वाली गर्मी कर रही बेहाल, अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

भीषण गर्मी से परेशान वादी के लोगों को मंगलवार की तरह बुधवार को सुबह से ही गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था और इस तरह श्रीनगर वासियों ने मौजूदा मौसम का सब से गर्म दिन गुजरा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:18 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:18 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: झुलसाने वाली गर्मी कर रही बेहाल, अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
आज शाम तक कश्मीर में बादल छाने लगेंगे वहीं जम्मू में भी हल्के बादल छाने की संभावना है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: मई और जून का पहला सप्ताह राहत भरा निकल जाने के बाद अब झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप परेशान करने लगी है। गर्म हवा के थपेड़े भी लगने लगे हैं। जम्मू में ही नहीं कश्मीर में भी गर्मी अपने रंग दिखा रही है।मंगलवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और जम्मू का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

वहीं श्रीनगर का तापमान भी 34.3 डिग्री सेल्सियस तक उछला।दिन की गर्मी के बाद रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है।पहले ही कोरोना लाॅकडाउन के चलते बाजार आधा ही खुल रहा है। उस पर से गर्म हवा के थपेडो़ के बीच दोपहर को शहर की ज्यादातर सड़कें सूनी दिखी। धूप में निकलने के बजाए लोग घरों में रहना पसंद करने लगे हैं। धूप में तेजी अब बर्दाश्त नहीं हो रही है।जिसके चलते लोग बाजार के सभी काम सुबह 11 बजे से पहले या फिर पांच बजे के बाद ही निपटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन शाम को लॉक डाउन शरु हो जाता है। जिसके चलते खरीदादरी के अधिकतर कार्य दोपहर से पहले ही निपटाने की कोशिश रहती है।

जून में अक्सर इस तरह की गर्मी पड़ती है लेकिन इस वर्ष मई में मात्र दो दिन ही तापमान 40 के पार जाने के बाद मंगलवार को पहली बार तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले चार दिनों से लगातार तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी था लेकिन तापमान 40 से नीचे ही चल रहा था। बुधवार सुबह से ही उमस वाली गर्मी पसीने छुड़ा रही है। मौसम विभाग अनुसार अभी 10 जून तक गर्मी अपने पूरे यौवन पर दिखेगी। 11-12 जून को हल्के बादल छाने और कई स्थानों पर बारिश की संभावना बनती दिख रही है।

भीषण गर्मी से परेशान वादी के लोगों को मंगलवार की तरह बुधवार को सुबह से ही गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था और इस तरह श्रीनगर वासियों ने मौजूदा मौसम का सब से गर्म दिन गुजरा। इधर मौसम विभाग ने 11 जून से वादी में मौसम के मिजाज तीखे रहने तथा इस बीच अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।बीते चंद दिनों से तापमान के सामान्य से ऊपर चल रहा है। जिसके के चलते समूची वादी भीषण गर्मी की चपेट में है। बुधवार को भी लोगों को भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिली और लोग दिनभर आग उगलते सूरज की तपिश से जूझ रहे हैं।माैसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार शाम तक कश्मीर में बादल छाने लगेंगे वहीं जम्मू में भी हल्के बादल छाने की संभावना है।

कहां कितना रहा तापमान स्थान अधिकतम न्यूनतम जम्मू 41.6 29.7 बनिहाल 31.8 17.6 बटोत 30.5 20.1 कटड़ा 38.8 27.4 भद्रवाह 32.8 19.2 लेह 27.1 9.1 कारगिल 28.4 10.2 श्रीनगर 34.3 19.8 काजीगुंड 33.4 16.4 पहलगाम 29.4 10.4 कुपवाड़ा 34.0 16.9 कोकरनाग 32.0 16.8 गुलमर्ग 25.0 14.0

तापमान डिग्री सेल्सियस में 

chat bot
आपका साथी