Coronavirus: कोविड-19 पर मीडिया को जानकारी देने का हक केवल एनएचएम को, अन्य कोई प्रेस से बात न करें

कोविड-19 से संबधित मामलों पर मीडिया से बातचीत की जिम्मेदारी मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू कश्मीर को सौंपाी गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:33 AM (IST)
Coronavirus: कोविड-19 पर मीडिया को जानकारी देने का हक केवल एनएचएम को, अन्य कोई प्रेस से बात न करें
Coronavirus: कोविड-19 पर मीडिया को जानकारी देने का हक केवल एनएचएम को, अन्य कोई प्रेस से बात न करें

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो।केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन ने विभिन्न संस्थानों द्वारा कोविड-19 से जुड़े मामलों की जानकारी अलग अलग तौर पर सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है। सभी संबधित स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य अधिकारियां को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 पर सिर्फ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू कश्मीर ही अधिकारिक ताैर पर जानकारी देंगे।

संबधित सूत्रों ने बताया कि वित्तायुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अटल डुल्लु ने इस आशय का एक आदेश जारी कियाहै। शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा, जम्मू और श्रीनगर स्थित गवनर्मेंट मेडिकल कालेजों के प्राचार्याें और जम्मू व कश्मीर के स्वास्थ्य निदेशकों को संबोधित अपने पत्रमें उनहांने कहा कि बीते कुछ दिनों से देखा जा रहाहै कि सभी संस्थान अपने अपने स्तर पर प्रिंट आर इलैक्ट्रानिक मीडिया को कोविड-19 से संबधित मामलों की जांच जानकारी दे रहे हें।इससे कई बार कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हाे जाती है।

कोविड-19 से संबधित मामलों पर मीडिया से बातचीत की जिम्मेदारी मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू कश्मीर को सौंपाी गई है। वह सभी संस्थानों, लैब से मिले आंकड़ों कोजमा करने के बाद ही राेजाना मीडियाको जानकारी देंगे।इसलिए सभी संबधित अधिकारियों और संस्थानों को निर्देश दिया जाता है कि वह कोविड से जुड़ी गतिविधियों पर प्रेस से कोई बातचीत न करें। इस संदर्भ में वह रोजना अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मिशन निदेशक को दें, वह इन सभी रिपोर्टों को एक जगह संकलित कर, मीडिया को जानकारी देंगे। 

chat bot
आपका साथी