रेत निकालने गए छह श्रमिक तवी में फंसे, निकाला

जागरण संवाददाता जम्मू तवी नदी में रेत लेने गए छह श्रमिक वहां फंस गए। अचानक से तवी नदी का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:09 AM (IST)
रेत निकालने गए छह श्रमिक तवी में फंसे, निकाला
रेत निकालने गए छह श्रमिक तवी में फंसे, निकाला

जागरण संवाददाता, जम्मू : तवी नदी में रेत लेने गए छह श्रमिक वहां फंस गए। अचानक से तवी नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिससे यह लोग तवी नदी में बने एक टापू में फंस गए। श्रमिकों को पानी से निकालने के लिए फलां मंडाल पुलिस ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांड फोर्स को मौके पर बुला लिया। नाव की मदद से तवी में फंसे सभी छह श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाए गए श्रमिकों की पहचान राजेंद्र ¨सह निवासी मजालतर, मसरूर अहमद, अब्दुल हफीज, राजेंद्र ¨सह, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद इमरान सभी निवासी डोडा के रूप में हुई।

वीरवार शाम को नदी तवी में ट्रैक्टर ट्राली लेकर छह श्रमिक रेत तथा बजरी लेने के लिए गए। इस दौरान तवी के बीचोबीच पहुंच कर एक टापू में से उन्हें रेत तथा बजरी निकाल कर उसे ट्रैक्टर ट्राली में भरना शुरू कर दिया। अचानक से तवी में पानी बढ़ गया और वे पानी में फंस गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने श्रमिकों को पानी में फंसा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से श्रमिकों को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ के जवानों को बुला लिया। नाव की मदद से जवान उक्त टापू में गए, जहां पर श्रमिक फंसे थे। उन्हें नाव की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एसपी सिटी साउथ विनय शर्मा के अनुसार कई बार श्रमिकों को यह सलाह दी गई है कि बारिश के दिनों में वे तवी नदी में ना जाए। अचानक जल स्तर बढ़ाने से पहले भी कई लोग फंस चुके है। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी