Jammu : जम्मू कश्मीर में 116 सीनियर लेक्चररों को प्रिंसिपल की जिम्मेदारी

116 सीनियर लेक्चररों को प्रिसिंपल के पद की जिम्मेदारी सौंप दी है। विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह की तरफ से मंगलवार को जारी आदेश के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में प्रिंसिपल के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST)
Jammu : जम्मू कश्मीर में 116 सीनियर लेक्चररों को प्रिंसिपल की जिम्मेदारी
116 सीनियर लेक्चररों को प्रिसिंपल के पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू कश्मीर ने स्कूलों को सुचारु रूप से चलाने के लिए 116 सीनियर लेक्चररों को प्रिसिंपल के पद की जिम्मेदारी सौंप दी है। विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह की तरफ से मंगलवार को जारी आदेश के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में प्रिंसिपल के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। इससे स्कूलों की निगरानी व प्रबंधकीय कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है।

सीनियर लेक्चररों को प्रिंसिपल बनाने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक करने में अभी समय लगेगा। इसलिए तत्काल यह फैसला किया गया है कि वरिष्ठता के आधार पर सीनियर लेक्चररों को स्कूलों के प्रिसिंपल की जिम्मेदारी सौंप दी जाए। विभाग के 116 सीनियर लेक्चरर पद भरने तक या छह महीने तक प्रिंसिपल का कार्यभार देखेंगे। इससे स्कूलों के कामकाज को प्रभावी तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। बाद में जब विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी तो स्कूलों की व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि प्रदेश में भारी संख्या में स्कूल ऐसे हैं, जिसमें प्रिंसिपल के अभाव में कई काम अटके पड़े थे। लंबे समय से प्रिंसिपल का पद भरने की मांग की जा रही थी। यह मामला उपराज्यपाल प्रशासन तक पहुंचा। आखिरकार सरकार की ओर से तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल के पदों को भरने का आदेश दिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए विभाग ने बिना विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक किए फिलहाल वरीयता के आधार पर 116 वरिष्ठ लेक्चरर्स को प्रिंसिपल का कार्यभार सौंप दिया गया है। हालांकि विभाग की पहल सेे कुछ शिक्षकों में असंतोष हो सकता है।

chat bot
आपका साथी