सीमावर्ती इलाकों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जागरण टीम सांबा/जम्मू सांबा और जम्मू जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में धूमधाम से गणतंत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:00 AM (IST)
सीमावर्ती इलाकों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीमावर्ती इलाकों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जागरण टीम, सांबा/जम्मू : सांबा और जम्मू जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सांबा के रानी सुचेत सिंह स्टेडियम में डिप्टी कमिश्नर रोहित खजुरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डीसी रोहित खजुरिया ने परेड का निरीक्षण किया व फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर पुलिस, एनसीसी व स्कूल के छात्रों ने परेड में भाग लिया। वहीं, घगवाल में बीडीसी चेयरमैन विजय टगोत्रा, सांबा ब्लॉक में बीडीसी चेयरपर्सन कमलेश कुमारी और सांबा के सिडको चौक पर मजदूर नेता गंभीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

वहीं, अखनूर के मांदरेया गवर्नमेंट हाई स्कूल में जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ बीडीसी चेयरपर्सन सुषमा देवी, सरपंच त्रलोचन दत्त, मंडल अध्यक्ष रामलाल, महासचिव मास्टर चंचल सिंह, बीडीओ दानिश रसूल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. भावना रैना, नायब तहसीलदार राशू शर्मा आदि मौजूद रहे। अखनूर के हायर सेकेंडरी स्कूल में म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने एसडीएम गोपाल सिंह के साथ ध्वजारोहण किया। परगवाल में ब्लाक समिति चेयरपर्सन निशा भगत ने परगवाल में तिरंगा फहराया। तहसीलदार इम्तियाज अहमद ने बच्चों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार दिए। गवर्नमेंट बॉयस मिडिल स्कूल सेजवाल में सरपंच भूपेंद्र सिंह मन्हास ने ध्वजारोहण किया।

उधर, गणतंत्र दिवस पर समाज सेवक रूपेश महाजन ने अरनिया के क्रिकेट ग्राउंड में ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया गया। रुपेश महाजन ने कहा कि हम सबके लिए यह दिन बड़े गौरव का है। इस दिन हमारे भारत देश में हमारा अपना सविधान लागू हुआ था। इस सविधान को बनाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अहम भूमिका निभाई थी। हम सभी को अपने जीवन को देश की प्रगति, गरिमा और प्रभुता को बनाए रखने के लिए जीना चाहिए। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीणों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी