Jammu Kashmir: रेड डेविल्स SFC फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन, सरमद मैन ऑफ द टूर्नामेंट, वैभव सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने

रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब ब्लैैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब नीपोटिज्म फुटबॉल क्लब एस्काम फुटबॉल क्लब और आरजीसी युनाइटेड फुटबॉल क्लब ने भाग लिया। निर्णायक मुकाबले में रेड डेविल्स ने आसानी से ब्लैक एंड व्हाइट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 2-0 गोल से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 03:09 PM (IST)
Jammu Kashmir: रेड डेविल्स SFC फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन, सरमद मैन ऑफ द टूर्नामेंट, वैभव सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने
एसएफसी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल से पहले रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब और ब्लैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी।

जम्मू, जागरण संवाददाता। रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब ने ब्लैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब को एकतरफा मुकाबले में दो गोल के अंतर से मात देकर सिदड़ा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित पहली एसएफसी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता। विजेता टीम को इनाम में 7500 रुपये की राशि व पदक देकर सम्मानित किया गया।

फारेस्ट स्टेडियम सिदड़ा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब, ब्लैैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब, नीपोटिज्म फुटबॉल क्लब, एस्काम फुटबॉल क्लब और आरजीसी युनाइटेड फुटबॉल क्लब ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में रेड डेविल्स ने आसानी से ब्लैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब को एकतरफा मुकाबले में 2-0 गोल से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पूरे मुकाबले के दौरान रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब की टीम प्रतिद्वंद्वी टीम पर पूरी तरह से हावी रही। प्रतियोगिता की विजेता टीम ने अपने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों के दौरान कोई भी मुकाबला नहीं हारा है। मजेदार बात यह है कि रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब के खिलाफ कोई भी टीम एक गोल करने में भी कामयाब नहीं हो पाई है।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल 7 गोल करने पर सरमद को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता में रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब के वैभव अबरोल को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। विजेता टीम की ओर से वैभव अबरोल, मामून, अजीन, प्रेरित, जुहेब, अबरार, गजनफ्फर, आयान, मुजमिल और सरमद ने भाग लिया। उपविजेता टीम की ओर से जगनदीप, जेन, तालिब, समर, परम, अजय, शकील, मोइन, जीशान और मुश्ताकीर ने भाग लिया।

इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब ने एस्काम फुटबॉल क्लब को 2-0 गोल से मात दी थी। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ब्लैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब ने आरजीसी युनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 गोल से परास्त कर निर्णायक दौर में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता में ब्लैक एंड व्हाइट फुटबॉल क्लब ने एस्काम फुटबॉल क्लब को पेनेल्टी शूट में मात देकर तीसरा स्थान पाया। इससे पहले निर्धारित समय में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 गोल किए थे। प्रतियोगिता में हरिताभ, वसीम, चंदन, फहद, हारून और मिट्ठू रेफरी थे। 

chat bot
आपका साथी