Coronavirus: जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड 1526 नए मामले और छह मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रविवार को रिकार्ड 1526 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस साल का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जम्मू और श्रीनगर जिलों में तो संक्रमण अब तेजी के साथ फैल रहा है। वहीं अब तक 146692 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:31 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड 1526 नए मामले और छह मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
अब तक 1,46,692 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रविवार को रिकार्ड 1526 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस साल का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जम्मू और श्रीनगर जिलों में तो संक्रमण अब तेजी के साथ फैल रहा है। वहीं अब तक 1,46,692 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत होने से अब तक 2057 मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 963 लोग और स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 1,33,168 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी हो गई है। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आए कुल 1526 लोगों में 979 कश्मीर और 547 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में सबसे अधिक 520 मामले श्रीनगर जिले के हैं। कोरोना संक्रमण के इस जिले में यह सबसे अधिक मामले हैं। पिछले वर्ष भी एक दिन में कोरोना संक्रमण के इस जिले में इतने मामले नहीं आए थे।

श्रीनगर में आए कुल मामलों में 63 ट्रैवलर हैं। यही नहीं कई क्षेत्रों में एक साथ टेस्ट करने पर कई लोग संक्रमित आ रहे हैं। वहीं बारामुला में 122, बडगाम में 70, पुलवामा में 76, अनतंनाग में 50, कुलगाम में 47 और बांडीपोरा में 44 मामले आए। कश्मीर संभाग के सभी जिलों में अब संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है।वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 299 मामले आए। यह भी इस वर्ष इस जिले में सबसे अधिक मामले हैं। इनमें नौ ट्रैवलर है। यही नहीं रेलवे स्टेशन और हवाई मार्ग से भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो कर आ रहे हें।

चिंताजनक तथ्य यह है कि जो लोग स्वयं अस्पतालों में जांच के लिए जा रहे हें, वे भी बड़ी संख्या में संक्रमित होकर आ रहे हैं। रियासी जिले में 88 लोग संक्रमित आए जिनमें 57 ट्रैवलर हें। यह सभी कटड़ा में जांच के दौरान संक्रमित आए। इनमें से अधिकांश श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनो के लिए जाने की तैयारी में थे। इसी तरह ऊधमपुर जिले में 29, कठुआ में 51 और राजौरी जिले में 28 मामले आए। यही नहीं कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की रविवार को मौत होने से अब तक 2057 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को मरने वाले मरीजों में सबसे अधिक तीन  जम्मू जिले जबकि एक श्रीनगर, एक बारामुला, एक अनतंनाग जिले के रहने वाले थे। जम्मू जिले में इसी के साथ मरने वाले मरीजों की संख्या 400 हो गई है। वहीं श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 486 मरीजों की  मौत हुई है। इसके अलावा बाराुमला में 184, बडगाम में 123 और अनतंनाग में 100 मरीजों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में इस महीने अभी तक 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि रविवार को 963 और मरीज स्वस्थ हुए।

chat bot
आपका साथी