Katra-Banihal Rail Link : 105 फीट गहरी खाई पर बने पुल पर बनेगा रियासी का रेलवे स्टेशन, गार्डर लगाने का काम पूरा

Katra-Banihal Rail Link 326 किलोमीटर में से 215 किलोमीटर रेलमार्ग का कार्य पूरा हो चुका है। इस रेल मार्ग पर रेलगाडिय़ां भी चल रही हैं। कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन (111 किलोमीटर) के शेष हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:08 PM (IST)
Katra-Banihal Rail Link : 105 फीट गहरी खाई पर बने पुल पर बनेगा रियासी का रेलवे स्टेशन, गार्डर लगाने का काम पूरा
इस परियोजना को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीर तक जल्द से जल्द रेल पहुंचाने के लिए रेलवे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में रियासी जिले में 105 फीट गहरी खाई पर बने पुल नंबर 39 पर रेलवे स्टेशन बनाने के लिए गार्डर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। दो लाइनों और दो प्लेटफार्म वाला रियासी स्टेशन इसी पुल पर बनेगा, जो इंजीनियङ्क्षरग का चमत्कार होगा। इस पुल का निर्माण दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि पुल नंबर 39 कटड़ा-रियासी के बीच स्थित है। इसपर गार्डर लगाने का काम पूरा हो गया है। पुल पर रियासी स्टेशन यार्ड (मेन लाइन, लूपलाइन और दोनों ओर प्लेटफार्म) का निर्माण किया जाएगा। पुल की फाउंडेशन खड़ी होने से इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि यानि मील का पत्थर है।

दिसंबर 2023 तक कश्मीर तक रेल पहुंचाने का है लक्ष्य : कश्मीर को रेल नेटवर्क के साथ जोडऩे के लिए जम्मू से बारामुला तक 326 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही है। 326 किलोमीटर में से 215 किलोमीटर रेलमार्ग का कार्य पूरा हो चुका है। इस रेल मार्ग पर रेलगाडिय़ां भी चल रही हैं। कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन (111 किलोमीटर) के शेष हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

ऐसी है परियोजन

111 किमी लंबा है कटड़ा- बनिहाल रेल सेक्शन 26 बड़े और 11 छोटे पुल बनने हैं 37 पुलों की कुल लंबाई 7 किलोमीटर होगी 35 टनल बनने हैं, जिसमें 27 मुख्य टनल और आठ एस्केप टनल हैं 12.75 किमी सबसे लंबी टनल टी-49 है 359 मीटर ऊंचा विश्व का सबसे ऊंचा पुल रियासी में बक्कल व कौड़ी गांव केबीच बन रहा है।  490 मीटर है पुल की लंबाई 105 मीटर ऊंचे कंक्रीट के खंभों पर बिछाए गए हैं गार्डर 13 हजार टन से अधिक स्टील का होगा इस्तेमाल
chat bot
आपका साथी