राणा की जगह पर रतन लाल गुप्ता को नेशनल कांफ्रेंस के संभागीय प्रधान की मिली जिम्मेदारी

शनिवार को सर्वसम्मति से उन्हें प्रांतीय प्रधा चुन लिया गया। पूर्व मंत्री और नेकां के राज्य सचिव सैयद मुश्ताक अहमद शाह बुखारी ने इस पद के लिए रतन लाल गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय कुमार सडोत्रा ने समर्थन किया।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:21 PM (IST)
राणा की जगह पर रतन लाल गुप्ता को नेशनल कांफ्रेंस के संभागीय प्रधान की मिली जिम्मेदारी
संभागीय प्रधान का चुनाव शेर-ए-कश्मीर भवन में हुआ।

जम्मू, जागरण संवाददाता : देवेंद्र सिंह राणा के भाजपा में चले जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस में रिक्त पड़े जम्मू के संभागीय प्रधान के पद की जिम्मेदारी एडवोकेट रतन लाल गुप्ता को दे दी गई। शनिवार को सर्वसम्मति से उन्हें प्रांतीय प्रधा चुन लिया गया। पूर्व मंत्री और नेकां के राज्य सचिव सैयद मुश्ताक अहमद शाह बुखारी ने इस पद के लिए रतन लाल गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय कुमार सडोत्रा ने समर्थन किया। संभागीय प्रधान का चुनाव शेर-ए-कश्मीर भवन में हुआ। इस मौके पर नेशनल कांफ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव डा. शेख मुस्तफा कमाल और प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल धर पर्यवेक्षक थे।

रतन लाल गुप्ता को संभागीय प्रधान चुने जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने उम्मीद जताई कि गुप्ता का लंबा राजनीतिक अनुभव पार्टी की मजबूती में मददगार होगा। वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं और पार्टी की नीति की बारीकियों को समझते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता से पार्टी कार्यकर्ता भली-भांति वाकिफ हैं। पदभार संभालते हुए गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व और दूसरे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और आश्वासन दिया कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जावेद राणा, शेख बशीर अहमद, खालिद नजीब सुहरवर्दी, अब्दुल गनी मलिक, बाबू रामपाल, बाबू जगजीवन लाल, हाजी मोहम्मद हुसैन, काजी जलाल उद दीन, बृज मोहन शर्मा, मास्टर नूर हुसैन, डा. चमन लाल भगत, बिमला लुथरा, दीपेंद्र कौर, एजाज जान, जुगल महाजन, चौ. रहीम दाद, भूषण लाल भट, मोहम्मद इकबाल भट, विजय लोचन, अब्दुल गनी तेली, प्रदीप बाली, राजेश बख्शी, विपिन पाल शर्मा, एसएस बंटी, प्रेम सागर अजीज, प्यारे लाल शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, डा. गगन भगत, मोहिंदर सिंह, सतवंत कौर डोगरा, विजय लक्ष्मी दत्ता आदि मौजूद थे।

इस मौके पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में स्वर्ण लत्ता, रीता गुप्ता, दिलशाद मलिक, दलजीत शर्मा, जीएच मलिक, सज्जाद शाहीन, मोहिंदर गुप्ता, तनवीर अहमद किचलू, इसरार खान, एमके जोगी, डा. शमशाद शान, महबूब इकबाल, मुजफ्फर हुसैन, चौ. मुमताज बाजार, एस हरनाम सिंह, याशुवर्धन सिंह, रोहित बाली, बाग हुसैन राठौर, सुनील वर्मा, राम पुरुषोत्तम, अजीत कुमार, रोमी खजूरिया, केके बख्शी, नरेश बिट्टू, भूषण उप्पल, शफायत अहमद खान, चौ. रहमत अली, शमा अख्तर, नार सिंह, शाम नारायण मेहता, रवि डोगरा, पंकज कोहली, रशीदा बेगम, शेख मोहम्मद शफी, फारूक मुगल, चौ. रियाज अहमद, राकेश सिंह राका, वारिस गिल, एसपी दत्ता, एमएल मुंशी, चौ. वाली दाद, मोहम्मद आरिफ मीर, वाहिद कसाना, तेजिंदर सिंह, मुंजिल मलिक, जमीर कुरैशी, मुदित, मोहिंद्र सिंह राणा, आशा मेहरा, जतिन भट, जुलखा चौधरी, देवी दयाल जोगी, मोहन लाल भगत, निजरा बीबी आदि ने पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी