पदोन्नत पुलिस कर्मियों को रैंक लगाए
जागरण संवाददाता, जम्मू : हेड कांस्टेबल (एचसी) से पदोन्नत होकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) बनने वाले राज्य पुलिस कर्मियों को पदोन्नति के रैंक लगाए गए। सुपरिटेंडेंटऑफ पुलिस (एसपी) रूरल सुरम सिंह ने पदोन्नत कर्मियों को बधाई दी। उम्मीद जताई की पदोन्नत होने वाले पुलिस कर्मी अब और कार्य निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देंगे। जम्मू रूरल में तैनात दो हड कांस्टेबल बलवंत सिंह और सुभाष चंद हाल ही में पदोन्नत हुए थे। उन्हें कंधे पर सितारा लगा कर पदोन्नति के रैंक लगाए गए। इस दौरान एसएचओ दोमाना चंचल सिंह भी मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश के आधार पर संभाग में तैनात कई हड कांस्टेबलों को पदोन्नत का एएसआइ बनाया गया था। इसी सूची में दोमाना पुलिस थाने में तैनात दोनों हेड कांस्टेबल का भी नाम था।
------ 15------11----19-----