सीएचसी रामगढ़ में खुला एनसीडी केंद्र

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात जैसे घातक रोगों की जांच के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:03 PM (IST)
सीएचसी रामगढ़ में खुला एनसीडी केंद्र
सीएचसी रामगढ़ में खुला एनसीडी केंद्र

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात जैसे घातक रोगों की जांच के लिए अब सीमांत लोगों को शहरों में चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने उपजिला अस्पताल सीएचसी रामगढ़ में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) केंद्र स्थापित कर दिया है। इसका बुधवार को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सांबा डॉ. रा¨जद्र सम्याल ने सुविधा का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया गया। अस्पताल में घातक रोगों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनरी तथा विशेषज्ञों की गई है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रा¨जद्र सम्याल ने कहा कि छुआछूत से फैलने वाली बीमारियां लगभग खत्म हो गई हैं, लेकिन कुछ ऐसे रोग हैं जो बिना छुआछूत के हमारे जीवन को खतरे में डालती हैं। कैंसर, हृदयाघात, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसे रोग हर तरफ पांव पसार रहे हैं। कई बार इंसान को इन घातक रोगों की जानकारी ही नहीं मिलती। इसके कारण उनका इलाज नहीं हो पाता है, लेकिन सीएचसी रामगढ़ में एनसीडी सैंटर खुलने से अब हर सदस्य अपनी शरीरिक जांच करवा कर रोगों संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। एनसीडी केंद्र में विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्घ करवा कर अपने फर्ज को निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन तथा डॉक्टरों से अपील की कि लोगों को हर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर बीएमओ डॉ. लख¨वद्र ¨सह सहित स्टाफ सदस्य व चिकित्सक विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी