युवा राजपूत सभा ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, जम्मू : महाराजा हरि ¨सह के 124वें जन्मदिवस पर युवा राजपूत सभा की ओर से श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:37 PM (IST)
युवा राजपूत सभा ने निकाली रैली
युवा राजपूत सभा ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, जम्मू : महाराजा हरि ¨सह के 124वें जन्मदिवस पर युवा राजपूत सभा की ओर से शहर में रैली निकाली गई। रैली के दौरान राजपूत युवा सिरों पर पगड़ी बांधकर और हाथों में तलवार लिए महाराजा हरि ¨सह अमर रहे, की नारेबाजी करते दिखे। रैली में सैकड़ों युवा शामिल हुए और पूरे शहर का दौरा करने के बाद तवी पुल पर स्थित महाराजा हरि ¨सह की प्रतिमा के पास पहुंचे, जहां सभा सदस्यों ने महाराजा की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

युवा राजपूत सभा के प्रधान राजवीर ¨सह की अगुआई में बन तालाब से रैली शुरू हुई। महाराजा हरि ¨सह के जन्मदिवस पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए यह रैली जानीपुर, न्यू प्लाट व अंबफला होते हुए पुराने शहर पहुंची। पुराने शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरते हुए रैली तवी पुल पर पहुंची। रैली के चलते फ्लाईओवर पर एकतरफा ट्रैफिक रोकना पड़ा। इससे ज्यूल से परेड तक ट्रैफिक जाम लग गया। राजवीर ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि महाराजा हरि ¨सह के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने हमेशा जम्मू, लद्दाख व कश्मीर को एकजुट रखने का प्रयास किया। ऐसे महान शासक के जन्मदिन पर सरकारी अवकाश घोषित करने में सरकार को क्या दिक्कत है? आज पूरा जम्मू यह जानना चाहता है। राजवीर ¨सह ने कहा कि 23 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित करवाने की मांग को लेकर युवा राजपूत सभा अपना संघर्ष और तेज करेगी।

-------------

महाराजा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ग्रेट खली

फोटो 37 सहित

जम्मू : महाराजा हरि ¨सह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के फ्री स्टाइल रेसलर ग्रेट खली रविवार को विशेष रूप से जम्मू पहुंचे। जम्मू पहुंचने पर खली ने युवा राजपूत सभा की ओर से निकाली गई रैली में भी हिस्सा लिया। खली जम्मू पहुंचने पर सभा के प्रधान राजवीर ¨सह के बनतालाब स्थित निवास पहुंचे, जहां राजवीर की माता जी ने खली को भगवा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद खली कुछ तक रैली में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी