Jammu : मीरां साहिब में आधार कार्ड बनाने का सेंटर स्थापित करने की उठाई मांग

वीरवार को संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक गांव टिंडे कला में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के तहसील प्रधान दर्शन लाल बनमोतरा कर रहे थे। इस दौरान बनमोतरा ने कहा कि आज सरकार ने आधार कार्ड को हर कार्य के लिए जरूरी बना दिया गया है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:37 PM (IST)
Jammu : मीरां साहिब में आधार कार्ड बनाने का सेंटर स्थापित करने की उठाई मांग
मीरां साहिब में नया सेंटर स्थापित किया जाता है तो आसपास के लगते गांवों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग संगठन ने मीरां साहिब में आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर स्थापित करने की मांग उठाई है। इसके लिए वीरवार को संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक गांव टिंडे कला में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के तहसील प्रधान दर्शन लाल बनमोतरा कर रहे थे। इस दौरान बनमोतरा ने कहा कि आज सरकार ने आधार कार्ड को हर कार्य के लिए जरूरी बना दिया गया है। मगर अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पूरे सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं, जिसके चलते उनको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन के नेता दर्शन लाल ने कहा कि हालांकि आधार कार्ड में त्रुटियां दूर करने के लिए आरएसपुरा तहसील कार्यालय में सेंटर बनाया गया था, मगर वहां पर ज्यादा भीड़ होने के कारण लोगों को कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था। मीरां साहिब कस्बे में अगर आधार कार्ड बनाने के लिए नया सेंटर स्थापित किया जाता है तो आसपास के लगते गांवों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लोगों की मांग जायज है, जिसको जल्द पूरा किया जाना चाहिए। लोग पिछले लंबे समय से इस मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। मगर अभी तक आधार कार्ड बनाने का सेंटर स्थापित नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि लोगों की इसी लंबित मांग को लेकर उन्होंने पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही आधार कार्ड बनाने का सेंटर बनाया जाएगा, मगर अभी तक कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दें और कस्बे में आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर स्थापित किया जाए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर भी हो सकते हैं। इस मौके पर बैठक में मनोहर लाल, सेवाराम, सनी कुमार, तरसेम लाल, सूरज प्रकाश, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार आदि सहित संगठन के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी