Jammu : मीरां साहिब में सरकारी राशन का डिपो खोलने की उठाई मांग

पीपुल्स सेकुलर फोरम के पदाधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को कस्बे में फोरम के प्रदेश प्रधान कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरकार से मांग कर कहा गया कि कस्बे में सरकारी राशन का सरकारी डिपो जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:55 PM (IST)
Jammu : मीरां साहिब में सरकारी राशन का डिपो खोलने की उठाई मांग
सरकार से मांग की गई कि मीरां साहिब कस्बे में सरकारी राशन का सरकारी डिपो जल्दखोला जाना चाहिए

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : पीपुल्स सेकुलर फोरम के पदाधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को कस्बे में फोरम के प्रदेश प्रधान कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरकार से मांग कर कहा गया कि कस्बे में सरकारी राशन का सरकारी डिपो जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुंदन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में निजी सरकारी राशन के डिपो तो हैं मगर अक्सर उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि उन्हें निजी राशन डिपो से समय पर राशन नहीं मिलता, जिसके चलते लगातार लोग मांग उठाते रहे हैं कि कस्बे में सरकारी राशन का सरकारी डिपो खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को आसानी से वहां पर राशन उपलब्ध हो सके।

शर्मा ने कहा आर एस पुरा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे प्रो. गारू राम भगत ने अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा में सरकारी राशन का सरकारी डिपो मीरा साहिब में खोलने का प्रपोजल मंजूर करवाया था मगर आज तक सरकारी डिपो नहीं खुल पाया जिसके चलते अक्सर लोग 6 किलोमीटर दूर आरएसपुरा स्थित सरकारी डिपो पर राशन लेने के लिए जाते हैं जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुंदन शर्मा ने कहा कि पहले भी फोरम की ओर से इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया गया और भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा मगर अभी तक बात आगे नहीं बढ़ पाई जिसके चलते लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है।

उन्होंने प्रदेश के उपराज्यपालमनोज सिन्हा से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाए और सरकारी डिपो मीरा साहिब में खोला जाए ताकि लोगों को राशन हासिल करने के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या के समाधान के लिए कदम नहीं उठाए गए तो फोरम के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर बैठक में रामदयाल शर्मा, विजय कुमार, केवल कृष्ण, सुंदर लाल, श्याम लाल, अशोक कुमार, रंजीत गुप्ता, तरसेम लाल, राकेश कुमार आदि सहित फोरम के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी