ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

जागरण संवाददाता, जम्मू : बारिश के साथ कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को ओलावृष्टि होने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 02:21 AM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 02:21 AM (IST)
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

जागरण संवाददाता, जम्मू : बारिश के साथ कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को ओलावृष्टि होने से कई क्षेत्रों में धान की फसल बर्बाद हो गई है। पकी फसल के दाने झड़ गए है और पौधे छिन्न-भिन्न हो गए हैं। आरएसपुरा, बिश्नाह, अरनिया में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान परेशान हो उठा है। उनका कहना है कि बेमौसमम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी है। बिश्नाह के किसान अशोक कुमार का कहना है कि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो गया है। सही आकलन तो अगले दिन में ही हो पाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस बार आस थी कि समय पर दाने घर लाएंगे और बेच कर अच्छे पैसे बनाएंगे मगर ऐन मौके पर बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचा दिया है। वहीं इस मूसलाधार बारिश ने साग सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है। ----------------------गुलदेवराज----------

---------28 सितंबर 2018---------

chat bot
आपका साथी