बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

जागरण संवाददाता, जम्मू : मंगलवार से रुक-रुक कर जारी बारिश ने किसानों की चिता बढ़ा दी है। गेहूं की फस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 02:35 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 02:35 AM (IST)
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

जागरण संवाददाता, जम्मू : मंगलवार से रुक-रुक कर जारी बारिश ने किसानों की चिता बढ़ा दी है। गेहूं की फसल पक रही है। ऐसे में बारिश काम बिगाड़ सकती है। हालांकि दाना पूरी तरह से पका नहीं। बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक होगी। जमीन गीली है। जरा सी हवा चली तो फसल ढह आएगी। पिछले दिनों भी तेज हवा चली मगर वह बारिश से पहले थी। किसानों का कहना है कि समय-समय पर हुई बारिश से इस बार कंडी में गेहूं की अच्छी फसल है जो कि अगले दस दिनों में पूरी तरह से पक जाएगी। मगर आखिर के समय में हो रही बारिश ने संकट बढ़ा दिया है। थलौड़ी गांव के किसान ओमप्रकाश का कहना है कि अभी एक दो दिन और बारिश के आसार बता रहे हैं। इससे किसान चिंतित हैं। फसल तैयार है और इसे समेटने के लिए मौसम एकदम से साफ चाहिए। अभी तक हुई बारिश से तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन अधिक बारिश हुई तो फसल ढह सकती है व दाना काला फिर सकता है।

फिदड गांव के अजय कुमार ने बताया कि आरएसपुरा सेक्टर में भी गेहूं की फसल पर अच्छी फ्रूटिग आई है। अगले कुछ दिन में फसल पूरी तरह से पक आएगी। मगर मौसम के मिजाज किसानों को डरा रहे हैं। अभी तक तो ठीक निकला मगर और बारिश हुई तो नुकसान की आशंका बनती नजर आ रही है।

बारिश व मौसम में ठंडक को लेकर सब्जी उत्पादक किसान भी परेशान हैं। भिडी के बीज पनप नहीं पा रहे। बीज फूटने के लिए मौसम में गर्मी चाहिए। लेकिन ऐसा वातावरण नहीं बन पा रहा। ठंडे मौसम के कारण स्ट्राबेरी की फसल पहले ही भेंट चढ़ चुकी है। मगर अब बारिश के दौर के चलते गेहूं उत्पादक किसान परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी