Record Rainfall in Jammu Kashmir: बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, इतनी मिलिमीटर बारिश हुई

संभाग में शायद ही कोई जिला बचा हो जहां बारिश ने अपना कहर ने बरपाया हो। जम्मू जिले और विशेषकर जम्मू शहर की बात करें तो सोमवार को बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। जम्मू में 150.6 मिलिमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 09:49 PM (IST)
Record Rainfall in Jammu Kashmir: बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, इतनी मिलिमीटर बारिश हुई
सोमवार को जम्मू में 150.6 मिलिमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो जुलाई की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है।

जम्मू, जागरण संवाददाता  : संभाग में शायद ही कोई जिला बचा हो, जहां बारिश ने अपना कहर ने बरपाया हो। जम्मू जिले और विशेषकर जम्मू शहर की बात करें तो सोमवार को बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। सोमवार को जम्मू में 150.6 मिलिमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो जुलाई माह की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है।

श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में 76.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई 

वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में 76.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आरएसपुरा में 55.0 मिलीमीटर, कठुआ में 24.8 मिलीमीटर, ऊधमपुंर में 27.4 मिलीमीटर, पुंछ में 87 मिलीमीटर, सांबा में 119 मिलीमीटर, बनिहाल में 6.4 मिलीमीटर, बटोत में 25.4 मिलीमीटर, भद्रवाह में 10.4 मिलीमीटर, कठुआ में 24. में बारिश रिकार्ड की गई।

जम्मू की जीवनदायिनी सूर्यपुत्री तवी नदी में जलस्तर बढ़ गया

वहीं श्रीनगर में 8.2 मिलीमीटर, काजीगुंड में 5.2 मिलीमीटर, पहलगाम में 23.0 मिलीमीटर, कुपवाड़ा में 9.7 मिलीमीटर, कुकरनाग में 7.4 मिलीमीटर, गुलमर्ग में 13.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के चलते जम्मू की नदियां व नालियां उफान पर रहे। जम्मू की जीवनदायिनी सूर्यपुत्री तवी नदी में जलस्तर बढ़ गया।

16 जुलाई तक मौसम के मिजाज बदले रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी 

इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जम्मू संभाग में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। 16 जुलाई तक मौसम के मिजाज बदले रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी। इसी बीच सोमवार को बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई और जम्मू का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम पर पारा 21.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

तापमान

अधिकतम न्यूनतम जम्मू 26.5 21.5 बनिहाल 21.6 17.8 बटोत 22.0 17.5 कटड़ा 25.7 20.7 भद्रवाह 21.0 19.7 श्रीनगर 25.0 18.4 काजीगुंड 23.5 17.4 पहलगाम 19.8 14.8 कुपवाड़ा 28.7 19.2 कुकरनाग 22.7 15.7 गुलमर्ग 17.2 10.6

chat bot
आपका साथी