कांग्रेस ने जन सेवा दिवस के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन

राज्य ब्यूरो जम्मू प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर ने सांसद राहुल गांधी के जन्म दिन को जन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:58 AM (IST)
कांग्रेस ने जन सेवा दिवस के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन
कांग्रेस ने जन सेवा दिवस के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर ने सांसद राहुल गांधी के जन्म दिन को जन सेवा दिवस के रूप में मनाया। पार्टी मुख्यालय जम्मू के शहीदी चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया और समाज के गरीब तबके के लोगों को राशन व आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। पार्टी के प्रदेश प्रधान जीए मीर ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

इस मौके पर मीर ने कहा कि राहुल गांधी ने जन्म दिन मनाने के लिए मना किया था। गरीबों की मदद करने के लिए कहा था। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार की नाकामी सामने है। अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा के प्रबंध समय पर नहीं किए गए। सरकार को अपने वैक्सीनेशन अभियान को तेज करना चाहिए। हर एक तक पहुंच बनानी चाहिए। कोरोना में गरीब लोगों को महंगाई से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल, डीजल सहित खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ गए है। राहत सामग्री वितरित करने के समय पार्टी के नेता मुलाराम, रमण भल्ला, रविद्र शर्मा, योगेश साहनी, बलवान सिंह, रजनीश शर्मा, मनमोहन सिंह, इंदु पवार, सन्नी परिहार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। आरएसपुरा में भी गरीबों के बांटे राशन

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : कांग्रेस नेता कर्ण भगत की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ उप प्रधान व पूर्व मंत्री मूला राम, रमण भल्ला विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं में राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेता रविद्र शर्मा, संजीव कुमार, सरपंच राजेंद्र सिंह, जसमीत सिंह आदि भी मौजूद रहे। गुज्जर समुदाय के बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आरएसपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गुज्जर बस्ती मरालियां में प्रदेश कांग्रेस सचिव पं. पवन रैना की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें गुज्जर समुदाय के बच्चों को पाठ्य सामग्री, मास्क और आटा, चावल केले आदि वितरित किए गए। पवन रैना ने कहा कि राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित मात्रा में कार्यक्रम को रखा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों को गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें ताकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत बन सकें। रैना ने कहा राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर हमें प्रण करना चाहिए कि सभी कार्यकर्ता, पार्टी नेता आपस में मनमुटाव मिटाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कोरोना को देखते हुए लोगों से अपील की कि सावधानी बरतें। अब बाजार भी खुलने लगे हैं। भीड़ बढ़ने लगी है। इसलिए बाजार में निकलते समय मास्क को हर हाल में लोग लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें। इस मौके पर सुरेश शर्मा, विकास शर्मा, हरिचंद भगत, तोफेल हुसैन, शाह बीवी, मोहम्मद हुसैन, रफीक मलिक, नंबरदार अमरनाथ आदि सहित लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी