Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पंजाब की लगातार चौथी जीत, जम्मू-कश्मीर से 10 विकेट से जीता मुकाबला

पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम को 10 विकेट से मात देकर ईलीट ग्रुप में कुल 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 139 रन बनाए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:06 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:06 PM (IST)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पंजाब की लगातार चौथी जीत, जम्मू-कश्मीर से 10 विकेट से जीता मुकाबला
पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में जम्मू-कश्मीर की टीम को 10 विकेट से मात दी ।

जम्मू, जागरण संवाददाता। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम को 10 विकेट से मात देकर ईलीट ग्रुप में कुल 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर की टीम को अभी तक खेले गए कुल चार मुकाबलों में से दो में ही जीत नसीब हुई है।

केएससीए क्रिकेट ग्राउंड अलुर में शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसमें पांच अतिरिक्त रन भी शामिल हैं। टीम की ओर से शुभम पुंडीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। कामरान इकबाल ने 29 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अहमद बांडे और अब्दुल समद 17-17 रन बनाकर पवेलियन लौटा दिए गए। आकिब नबी ने भी 12 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से एस कौल ने चार ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह और मार्कंडे भी एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

जवाब में पंजाब की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और बिना कोई विकेट गंवाए 14.3 ओवर में 10 विकेट से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद 73 रन 46 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से बनाए। विकेटकीपर सिमरन सिंह ने भी 42 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। अभिषेक और सिमरन के बीच 140 रन की नाबाद साझेदारी भी हुई। आज के मुकाबले में अक्षय टोटरी और संजय कुमार सिंह अम्पायर व पी रंगनाथन मैच रेफरी थे।

chat bot
आपका साथी