रावी दरिया में अवैध खनन मामलाः एक तो अवैध खनन ऊपर से विधायक होने की दिखाई धौंस

निरीक्षण के दौरान वह विधायक के क्रशर के पास भी जा पहुंचे। वहां उन्हें मौके पर कठुआ की हद से दो टिप्पर विधायक के क्रशर पर मैटेरियल ले जाते दिखे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 04:31 PM (IST)
रावी दरिया में अवैध खनन मामलाः एक तो अवैध खनन ऊपर से विधायक होने की दिखाई धौंस
रावी दरिया में अवैध खनन मामलाः एक तो अवैध खनन ऊपर से विधायक होने की दिखाई धौंस

कठुआ, जागरण संवाददाता। रावी दरिया में अवैध खनन का औचक निरीक्षण करने जम्मू से पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर अश्विनी कुमार खजूरिया को पंजाब के सुजानपुर क्षेत्र के विधायक जोगेंद्र पाल ने अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस दिखाते हुए सरकारी कार्रवाई में खलल डालने का प्रयास किया। विधायक ने धौंस दिखाते हुए पंजाब पुलिस को बुला लिया। हालांकि, बाद में पंजाब पुलिस के थाना प्रभारी के माफी मांगने पर मामला सुलझा।

ज्वाइंट डायरेक्टर अश्विनी कुमार खजूरिया जब विधायक के क्रशर की जांच के लिए पहुंचे तो उन्होंने जांच-पड़ताल और निरीक्षण कार्य में सहयोग करने की बजाय उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ खनन को लेकर जारी बहसबाजी के दौरान विधायक ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए स्टोन क्रशर कार्यालय कीड़ियां गंडयाल में पंजाब पुलिस को बुला लिया। पंजाब पुलिस के थाना प्रभारी ने विधायक की उपस्थिति में ज्वाइंट डायरेक्टर को बंधक बनाने की तक धमकी दे डाली। इस पर ज्वाइंट डायरेक्टर ने भी कठुआ से पुलिस को बुला लिया। इसके बाद विधायक ने मौके की नजाकत को देखते हुए मामले को डिप्टी डायरेक्टर के साथ सुलझाना ही बेहतर समझा और मौके पर ही थाना प्रभारी ने ज्वाइंट डायरेक्टर से माफी मांगी। उसके बाद मामला शांत हुआ।

हालांकि, ज्वाइंट डायरेक्टर ने मौके पर विधायक के क्रशर पर कोई कार्रवाई नहीं की और वहां से लौट आए। दरअसल, जम्मू-कश्मीर खनन विभाग ने रावी दरिया सहित कई दरियाओं में खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसी को लेकर ज्वाइंट मंगलवार को डायरेक्टर रावी दरिया में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान वह विधायक के क्रशर के पास भी जा पहुंचे। वहां उन्हें मौके पर कठुआ की हद से दो टिप्पर विधायक के क्रशर पर मैटेरियल ले जाते दिखे।

इसी को लेकर जब उन्होंने विधायक से मैटेरियल के लिए पूछताछ की तो विधायक ने पूछताछ के दौरान अपना राजनीतिक प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया। विधायक का क्रशर पंजाब से सटे रावी दरिया के किनारे लगा है। पूछताछ के दौरान विधायक ने ज्वाइंट डायरेक्टर से क्रशर पर ला रहे मैटेरियल को रावी के कठुआ से नहीं उठाने की बजाय पंजाब से उठाने की बात कही। इसी को लेकर विधायक और ज्वाइंट डायरेक्टर के बीच बहसबाजी हो गई और वहां माहौल गरमा गया। बाद में पंजाब पुलिस के थाना प्रभारी के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।

मैं खनन पर लगे प्रतिबंध के चलते रावी दरिया में निरीक्षण करने पहुंचा था। वहां विधायक के क्रसर पर दो टिप्पर मैटेरियल ले जाते दिखे। जब इसको लेकर वहां मौके पर मौजूद विधायक से जांच पड़ताल करने के लिए पूछताछ की तो उसने पहले सहयोग नहीं दिया और बहसबाजी पर आ गए। इतने में उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने भी कठुआ से पुलिस को बुलाया। बाद में उनकी पुलिस द्वारा माफी मांगने पर मामला सुलझ गया। हालांकि मुङो जो निरीक्षण करना था, वह किया। इसके अलावा एक अन्य स्टोन क्रसर सीज किया और चार वाहन दरिया से मैटेरियल ले जाते हुए पकड़े। - अश्विनी कुमार खजूरिया, ज्वाइंट डायरेक्टर, खनन विभाग, जम्मू

chat bot
आपका साथी