युवक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रियासी रियासी ग्रां मोड़ इलाके में स्थानीय निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल की संदिग्ध ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:23 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:23 AM (IST)
युवक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन
युवक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी ग्रां मोड़ इलाके में स्थानीय निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल की संदिग्ध हालात में मौत को हत्या करार देते हुए हुए स्वजनों ने रविवार को शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विशेष टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। आधा घंटा तक चले प्रदर्शन के दौरान ग्रां मोड़ से रियासी ज्योति पुरम मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मे नौकरी करने वाले मोहनलाल पुत्र बोधराज का शनिवार शाम को ग्रां मोड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे रियासी जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था । परिवार के लोग उसी समय मोहन लाल की मौत को लेकर शक जताने लगे थे। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार के लोग अस्पताल से शव लेकर ग्रां मोड़ चौक में पहुंचे। यहां दोपहर 3 बजे शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच कई स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। स्वजनों का कहना है कि मोहनलाल के शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। किसी ने उनकी हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी को शीघ्र सुलझाए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर रियासी के एसएचओ विजय ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। अगर मोहनलाल की मौत में किसी का हाथ होगा तो पुलिस उसे इसकी सजा दिलाकर रहेगी। एसएचओ के आश्वासन तथा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने साढे़ तीन बजे शव को सड़क से उठाकर अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उसके बाद बारादरी घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी