बिश्नाह में युवाओं ने डेढ़ घंटे लगाया जाम

संवाद सहयोगी, बिश्नाह  : पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के गांव मखनपु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:45 AM (IST)
बिश्नाह में युवाओं ने डेढ़ घंटे लगाया जाम
बिश्नाह में युवाओं ने डेढ़ घंटे लगाया जाम

संवाद सहयोगी, बिश्नाह  : पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के गांव मखनपुर, बिश्नाह के टकरा चौक, खैरी सहित कई गांवों में पाकिस्तान के पुतले जलाए गए। युवाओं ने सड़क  को बंद कर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, महबूबा मुफ्ती हाय-हाय के नारे लगाए।

इस दौरान युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि अब वक्त आ चुका है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हमले का कठोर जवाब दिया जाए। इस दौरान युवाओं ने डेढ़ घंटे तक सड़क  को बंद कर यातायात की आवाजाही को बंद रखा। ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। वहीं, बिश्नाह के युवाओं व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी