सड़क पक्की न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के गांव कोटली मियां फतेह से मीरां साहिब कस्बे तक जाने व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:10 AM (IST)
सड़क पक्की न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क पक्की न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के गांव कोटली मियां फतेह से मीरां साहिब कस्बे तक जाने वाले मार्ग की हालत न सुधारने पर सोमवार को स्थानीय ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने गांव के मुख्य चौक पर जमा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क संपर्क मार्ग का काम भी करती है, लेकिन बड़े अफसोस की बात है पिछले कई वर्षो से सड़क खस्ताहाल बनी हुई है, जिसको ठीक करने के लिए किसी भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें अक्सर रात को वाहन चालक गिरकर चोटिल होते हैं। लोगों ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने के चाहे कितने भी दावे करे, मगर हकीकत यह है कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल दौर से गुजर रही हैं, जिनकी हालत सुधारने के लिए राज्य प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। हालांकि सड़क की समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भी लोग जा चुके हैं, मगर अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधर पाई। लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग बंद भी रखा, जिसके चलते लोगों को परेशानी भी पेश आई। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उक्त मार्ग पर तारकोल बिछाकर पक्का नहीं किया गया तो मजबूरन धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर प्रदर्शन में कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी