मोबाइल इंटरनेट बहाली के लिए प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने की मांग को लेकर नेशनल स्टूड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:50 AM (IST)
मोबाइल इंटरनेट बहाली के लिए प्रदर्शन
मोबाइल इंटरनेट बहाली के लिए प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया ने जम्मू विवि के बाहर प्रदर्शन किया। जम्मू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। एनएसयूआई के प्रदेश प्रधान रकीक खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि पिछले तीन महीने से अधिक से समय से जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद पड़ हुई है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। सरकार कहती है कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य है तो फिर इंटरनेट सेवा को बहाल क्यों नहीं किया जा रहा है। लोग परेशान है। पढ़ाई के अलावा आवेदन फार्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार को बिना देरी के इंटरनेट सेवा बहाल करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी