नदियों में खनन पर पाबंदी के विरोध में प्रदर्शन

पिछले काफी समय से नदियों में खनन बंद है। इससे विकास कार्यो पर असर पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:19 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:19 AM (IST)
नदियों में खनन पर पाबंदी के विरोध में प्रदर्शन
नदियों में खनन पर पाबंदी के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सांबा : पिछले काफी समय से नदियों में खनन बंद है। इससे विकास कार्यो पर असर पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर यदि कोई अपना मकान बनाने या फिर किसी तरह से खनन करता है तो माफिया सड़कों पर रात को घूमते हैं जो कि टिप्परों व डंपरों से मनमाने पैसे वसूलते हैं। इसके विरोध में सांबा में टिप्पर व डंपरों के मालिकों व चालकों ने सांबा में रैली निकाली। रैली की शक्ल में यह लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां पर माइनिंग विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन को सरपंचों व कुछ पार्षदों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर सरपंच रविन्द्र सिंह ने कहा कि माइनिंग विभाग की मिलीभगत से रात को पंजाब नंबर की गाड़ियां घूमती हैं और रात को डंपर टिप्पर वालों के साथ मारपीट करते हैं। विवेक शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा जो रेट तय किए गए हैं उससे अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में रेत-बजरी भेजी जा रही है और विभाग व माफिया उनसे खूब पैसे वसूल रहे हैं। लगभग 150 के करीब टिप्पर, डम्पर के साथ जिला मुख्यालय तक रैली निकाली गई। इस अवसर पर डीसी रोहित खजुरिया को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। डीसी ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि कुछ दिन में उनकी समस्या का हल निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि तयशुदा रेट से अगर कोई अधिक लेता है तो वह उनसे शिकायत कर सकते हैं।

इस अवसर पर सरपंच प्रवीण चौधरी, पार्षद महेश्वर राज, पंच रजिदर सिंह, नायब सरपंच जयपाल, विवेक शर्मा, राजू, बहादुर सिंह, नरिदर चौधरी, प्रदीप खजुरिया, मैदान सिंह, सुखविदर सिंह, नरेश चौधरी बलकार सिंह व शौकत अली भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी