बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में गुरुद्वारा में नवाया शीश

संवाद सहयोगी आरएसपुरा श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोटली अर्जुन सिंह की ओर से रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:02 AM (IST)
बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में गुरुद्वारा में नवाया शीश
बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में गुरुद्वारा में नवाया शीश

संवाद सहयोगी : आरएसपुरा :श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोटली अर्जुन सिंह की ओर से रविवार को गांव कोटली अर्जुन सिंह स्थित गुरुद्वारा में बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में वार्षिक समागम आयोजित किया गया। इसमें काफी संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरुद्वारा में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे हुए रागी जत्था द्वारा बाबा मक्खन शाह लुबाना के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से उन्होंने नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी महाराज को खोज निकाला और कहा कि गुरु लादो रे गुरु लादो रे यानी कि उन्होंने गुरु की खोज कर ली है। उन्होंने बताया कि बाबा मक्खन शाह लुबाना बड़े व्यापारी थे और गुरु के सच्चे सिख भी थे। उन्होंने कहा कि एक बार जब बाबा मक्खन शाह लुबाना व्यापार करने के बाद लौट रहे थे तो उनका जहाज डूबने लगा। इस दौरान उन्होंने अरदास की कि यदि वह किनारे पर पहुंचते हैं तो वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करेंगे। इस दौरान बाबा मक्खन शाह लुबाना दान करने के लिए पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी महाराज की खोज की और कहा कि उन्होंने गुरुजी की खोज कर ली है। गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगजीत सिंह जग्गा तथा अन्य सदस्यों ने गुरु लादो रे दिवस के मौके पर सभी संगत को मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि हर साल बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में इस तरह के विशाल समागम का आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में संगत हिस्सा लेती है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा गुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आए हुए रागी जत्था द्वारा बाबा मक्खन शाह लुबाना के जीवन पर प्रकाश डाला तथा इस अवसर पर विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के समागम जम्मू जिले के हरे क्षेत्र में आयोजित किए जाते हैं। इस साल का समागम आरएसपुरा में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर उप सरपंच सुलखन सिंह, परमवीर चक्र विजेता सरदार बना सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी