समागम में दिया संदेश, मन चंगा तो कठौती में गंगा

संत रविदास जी के जयंती पर समागम और भंडारे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:33 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:33 AM (IST)
समागम में दिया संदेश, मन चंगा तो कठौती में गंगा
समागम में दिया संदेश, मन चंगा तो कठौती में गंगा

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर गांव कोटली शाह दौला में सोमवार को भव्य समागम का आयोजन किया गया। गुरु रविदास सभा कोटली शाहदौला की ओर से इसका आयोजन संचालक डॉ. डीडी शिवगोत्रा की अध्यक्षता में किया गया।

सुबह हवन यज्ञ के बाद पहुंचे पाठियों ने गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने भक्तजनों को कथा का रसपान करते हुए कहा कि संत गुरु रविदास जी महाराज ने धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को एक संदेश दिया। गुरु जी ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। उन्होंने अमीर-गरीब के प्रति एक समान भावना रखने समाज एक सीख देने के साथ आज हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चल रूहानी संत का संदेश देना चाहिए, जिससे सबकी बेहतरी हो सके। दोपहर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान मीरां साहिब ब्लाक चेयरमैन दिलीप कुमार, विनोद शिवगोत्रा, मास्टर पवन कुमार, तिलक राज, राज कुमार, चेयरमैन सीएन बनाल, सुदेश कुमार गोगी सहित काफी बडी संख्या में संगत भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी