जम्मू का निजी अस्पताल सील, 314 और संक्रमित, सात की मौत

श्रीनगर में एसएसपी स्तर के अधिकारी के संक्रमित आने के बाद पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज कर दिया गया। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 314 और मामले मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 08:52 AM (IST)
जम्मू का निजी अस्पताल सील, 314 और संक्रमित, सात की मौत
जम्मू का निजी अस्पताल सील, 314 और संक्रमित, सात की मौत

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। श्रीनगर में एसएसपी स्तर के अधिकारी के संक्रमित आने के बाद पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज कर दिया गया। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 314 और मामले मिले हैं। अब तक 10827 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर सहित सात मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से 188 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए संक्रमितों में जम्मू संभाग के 89 और कश्मीर के 225 हैं। इनमें एक एसएसपी स्तर का अधिकारी, सीआरपीएफ के 24 जवान, हाईकोर्ट के चार कर्मचारी और 35 दिनों का एक बच्चा शामिल है। जम्मू में एक ही परिवार के पांच सदस्य और कृषि विभाग के दो अधिकारी भी संक्रमित हुए हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 101 मामले दर्ज हुए हैं। बारामुला में छह, कुलगाम में 21, शोपियां में 16, अनतंनाग में 14, कुपवाड़ा 30, पुलवामा में छह, बड़गाम में 11, बांडीपोरा में 20, जम्मू में 25, ऊधमपुर में एक, कठुआ में 16, रामबन में नौ, सांबा में 24, डोडा में छह और किश्तवाड़ में चार मरीज मिले हैं।

सोमवार को हुई मौतों में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन का सब इंस्पेक्टर, पुलवामा के दो मरीज, 79 वर्षीय का हंदवाड़ा का मरीज, 73 साल की बड़गाम की महिला, सोपोर का 45 साल का मरीज और 65 साल का श्रीनगर का मरीज शामिल है। 116 मरीज ठीक हुए

सोमवार को 116 मरीजों को अस्पतालों से छुठ्ठी हुई। इनमें पांच श्रीनगर, एक बारामुला, नौ कुलगाम, 13 शोपियां, 23 पुलवामा, दो गांदरबल, नौ जम्मू, 26 उधमपुर, 13 कठुआ, तीन रामबन, एक सांबा और एक डोडा शामिल हे। अब तक 6095 मरीजों को अस्पतालसें से ठीक होने पर छट्टी हुई है। कोविड के लिए कई अधिकारी नियुक्त

राज्य ब्यूरो, जम्मू: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई और अधिकारियों की तैनाती की गई है। यह अधिकारी दोनों डिवीजनल कमिश्नरों के अलावा डिप्टी कमिश्नरों का सहयोग करेंगे। इन अधिकारियों में डिवीजनल कमिश्नर जम्मू के साथ भारत भूषण, गुरविद्र सिंह, सचिन शर्मा और नसीर अहमद को नियुक्त किया गया है। डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर के साथ सैयद शब्बीर अहमद, सुहेल उल इस्लाम, अनामुल मकबूल, मोहम्मद युनूस को नियुक्त किया गया है। डिप्टी कमिश्नरों के साथ भी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर पहले की तरह जम्मू एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी बने रहेंगे।

chat bot
आपका साथी