Jammu Smart City Project: अप्सरा रोड को स्मार्ट लुक देने की तैयारी शुरू, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा कायाकल्प

अप्सरा रोड शहर का पहला इलाका होगा जिसे स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अप्सरा रोड से वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था होगी जबकि एक लेन पूरी तरह से पैदल चलने वाले लोगों के लिए होगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:47 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:47 AM (IST)
Jammu Smart City Project: अप्सरा रोड को स्मार्ट लुक देने की तैयारी शुरू, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा कायाकल्प
गोल मार्केट से अप्सरा रोड जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।

जम्मू, सुरेंद्र सिंह। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे जम्मू शहर के अप्सरा रोड को नया लुक देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अप्सरा रोड का पूरा नक्शा तैयार कर लिया गया है और दो वर्ष के भीतर यह नक्शा अपना असली रूप ले लेगा। वहीं सरकार ने इस संदर्भ में आवेदकों से टेंडर भी मांगना शुरू कर दिए हैं जो इस प्रोजेक्ट में कार्य हासिल करना चाहते हैं।

अप्सरा रोड शहर का पहला इलाका होगा जिसे स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अप्सरा रोड से वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था होगी, जबकि एक लेन पूरी तरह से पैदल चलने वाले लोगों के लिए होगी। गोल मार्केट से अप्सरा रोड जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, जहां से गाडिय़ां अप्सरा रोड में प्रवेश करेंगी। इस रोड से गाड़ियों को वापस गोल मार्केट की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी, जबकि लोग पैदल आ-जा सकेंगे।

वहीं, गाड़ियों की लेन व पैदल चलने वाली लोगों की लेन के बीच इतनी जगह रखी जाएगी, जहां बेंच लगाए जा सकें, ताकि लोग वहां बैठ कर आराम कर सकें। अप्सरा रोड की सुंदरता को चार चांद लगाएंगी स्मार्ट लाइटप्रोजेक्टर के तहत अप्सरा रोड पर सड़क किनारे स्मार्ट लाइट भी लगवाई जाएंगी, जो अप्सरा रोड की सुंदरता को चार चांद लगाएंगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय अवधि 545 दिन रखी गई है, जबकि इस पर 48 करोड़ 75 लाख रुपये अनुमानित खर्च किए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट के टेंडर भरने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर रखी गई है। टेंडर 24 दिसंबर शाम चार बजे खोले जाएंगे और जिसे टेंडर मिलेगा, उसे पहली जनवरी से काम शुरू करना होगा। टेंडर भरने के लिए बीस हजार रुपये फीस रखी गई है जबकि टेंडर मिलने पर 97 लाख 500 रुपये बयाना राशि जमा करवानी पड़ेगी।

जम्मू स्मार्ट बनने की राह पर चल पड़ा है। दो दिन वर्ष के अंदर जम्मू शहर अपने नए रूप में सामने आएगा। जल्द ही जम्मू देश के खूबसूरत शहरों में शुमार होगा। इसके लिए प्रयास जोरों पर चल रहा है। -चंद्रमोहन गुप्ता, मेयर  

chat bot
आपका साथी