Jammu Kashmir : 12वीं के शेष पेपर करवाने की तैयारी, 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं के मूल्यांकन का 40 फीसद काम पूरा

बोर्ड की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता का कहना है कि शेष पेपरों को करवाने के लिए विचार विमर्श किया है। चूंकि कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:34 PM (IST)
Jammu Kashmir : 12वीं के शेष पेपर करवाने की तैयारी, 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं के मूल्यांकन का 40 फीसद काम पूरा
Jammu Kashmir : 12वीं के शेष पेपर करवाने की तैयारी, 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं के मूल्यांकन का 40 फीसद काम पूरा

जम्मू, राज्य ब्यूरो । राज्य शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के शेष बचे तीन पेपर करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पूरे एहतियात बरत कर पेपर करवाएं जाएंगे। उपराज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने जम्मू संभाग के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ प्रबंधों को लेकर बातचीत की। अधिकतर हायर सेकेंडरी स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर नहीं है। जिन स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बने हैं वहां संबंधित डीसी वैकल्पिक जगह का बंदोबस्त कर देंगे। हर केंद्र में सैनीटाइजेशन का प्रबंध करना होगा। विद्यार्थियों को मास्क पहन कर आना होगा।

बोर्ड की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता का कहना है कि शेष पेपरों को करवाने के लिए विचार विमर्श किया है। चूंकि कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला करना है। डेटशीट एक सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का 40 फीसद काम पूरा

10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं की जांच अध्यापक अपने घरों में कर रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग का 40 फीसद काम पूरा हो चुका है। परिणाम घोषित होने में 10-12 दिन का समय लग सकता है। समर जोन में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या करीब एक लाख है। लॉकडाउन से पहले 10वीं के पेपर हो गए थे, लेकिन चेक नहीं हो पाए थे।

chat bot
आपका साथी