वर्षो बाद भी पक्की नहीं हो सकी नंदपुर सड़क

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : नंदपुर गांव से श्मशान घाट जाने वाली मुख्य सड़क की हालत सालों स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:53 PM (IST)
वर्षो बाद भी पक्की नहीं हो सकी नंदपुर सड़क
वर्षो बाद भी पक्की नहीं हो सकी नंदपुर सड़क

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : नंदपुर गांव से श्मशान घाट जाने वाली मुख्य सड़क की हालत सालों से खस्ताहाल से लोग परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़क पर जल्द तारकोल डाली जाए। स्थानीय लोगों सोमराज, रूपलाल, तरसेम लाल, सुरेश कुमार, मोहनलाल, रामेश कुमार और राम लाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से मार्ग पर केवल पत्थर ही पड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक तारकोल नहीं डाली जा सकी। उन्होंने कहा कि मार्ग पर श्मशान घाट भी है, जिस कारण वहां शव लेकर जाने में भी परेशानी होती है। खासकर बरसात के दिनों में मार्ग में पानी ही पानी जमा हो जाता है। मगर प्रशासन मार्ग की हालात सुधारने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा। कई बार स्थानीय राजनेताओं को भी सड़क समस्या के बारे में भी अवगत कराया है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मार्ग की हालत नहीं सुधारी गई तो जम्मू आरएसपुरा मार्ग बंद कर मार्गदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी