Jammu Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से पुलिस कर्मी की मौत

शहर के पीर मिट्ठा इलाके में रहने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।कांस्टेबल मोहम्मद रोशन मूलत निवासी रियासी इन दिनों पीरखो पीर मिट्ठा में रह रहा था जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात डीएसपी मोहम्मद जफर का अंगरक्षक था।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:27 PM (IST)
Jammu Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से पुलिस कर्मी की मौत
जम्मू कश्मीर पुलिस के सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता । शहर के पीर मिट्ठा इलाके में रहने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।

कांस्टेबल मोहम्मद रोशन मूलत: निवासी रियासी इन दिनों पीरखो, पीर मिट्ठा में रह रहा था जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात डीएसपी मोहम्मद जफर का अंग रक्षक था। पीर मिट्ठा पुलिस कांस्टेबल की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पीर मिट्ठा पुलिस के अनुसार मोहम्मद रोशन अपने घर पर अचेत अवस्था में मिला था।

मोहम्मद रोशन को उसके परिवार वाले उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में ले गए। डाक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

वहीं, सिदड़ा पीर बाबा के पास 25 वर्षीय युवक सुरजीत सिंह निवासी रामनगर, ऊधमपुर अचेत अवस्था में मिला था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नगरोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे के घायल की उपचार के दौरान मौत

जम्मू : जिला सांबा के विजयपुर में हुए सड़क हादसे में घायल हुए 35 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान जीएमसी में मौत हो गई। यह हादसा 12 जून को हुआ था। जब सोनू कुमार निवासी राजस्थान इन दिनों भगवती नगर में रह रहा था हादसे के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सोनू कुमार को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को घाव का ताव ना सहते हुए उसकी मौत हो गई।  

शराब की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तार

पौणीचक्क पुलिस ने देसी शराब की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शराब की तस्करी के आरोप में पकड़े गए सुनील कुमार और धर्मवीर सिंह निवासी गाड़ीगढ़ से पुलिस ने देसी शराब की एक सौ बोतलों को बरामद किया। दोनों के विरुद्ध दोमाना पुलिस थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी